• Sat. Dec 28th, 2024

    बुमराह ने किया रिज़वान को गुमराह, क्लीन बोल्ड होने के बाद भी नहीं हुआ यकीन

    Bumrah

    भारत की पारी 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गयी लेकिन पाकिस्तान को 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन पर रोक दिया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए के रोमांचक महामुकाबले में छह रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. वहीं पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

    भारत की पारी 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गयी लेकिन उसने जवाबी प्रहार करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन पर रोक दिया. भारत की जीत के नायक रहे प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Player of the match) जिन्होंने जब जरूरत पड़ी तब विकेट निकाला. बुमराह ने चार ओवर में मात्र 14 रन देकर तीन विकेट झटके. हार्दिक पांड्या ने 24 रन पर दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.

    Also Read : Fadnavis Offers Resignation as Deputy CM Over Maharashtra Poll Debacle

    जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के लिए फिर से  एक उम्मीद जगा दी

    लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिज़वान 44 गेंद में 31 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब पाकिस्तान टीम के 15वें ओवर की शुरुआत हुई थी और पाकिस्तान को जीत के लिए तब 35 गेंदों में 40 रनों की जरुरत थी और उनके 6 विकेट बचे हुए थे, तब एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के लिए फिर से  एक उम्मीद जगा दी ही हां उन्होंने मोहम्मद रिज़वान को 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया और रिज़वान (Jasprit Bumrah Clean Bowled Mohammad Rizwan) ने क्रीज़ पर घुटने टेक दिए और पीछे मुड़ कर विकेट को निहारते रहे.

    Also Read : Pakistan route to T20 world cup super eight despite losses to India and USA

    जसप्रीत बुमराह ने ठीक ऐसे ही अंदाज़ रिज़वान को वनडे विश्व कप 2024 में बोल्ड किया था और अब एक बार फिर टी20 विश्व कप में उसे दोहराकर बुमराह ने अपनी शातिक गेंदबाज़ी का लोहा मनवाया है. इस विकेट की भारत की जीत में क्या भूमकिए रही वो हर एक भारतीय फंस के जेहन में होगा अगर देखें तो पाकिस्तान के खिलाफ रिज़वान को पवेलियन भेजना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा और रिज़वान को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह के जश्न का अंदाज़ भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है .

    Also Read : Second plot to target Salman Khan at Panvel farmhouse, 4 held

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “बुमराह ने किया रिज़वान को गुमराह, क्लीन बोल्ड होने के बाद भी नहीं हुआ यकीन”

    Comments are closed.