जोश हेजलवुड ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की है. वह आईपीएल में खेलते हुए सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले विश्व के पांचवें और ऑस्ट्रेलिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
Also Read: भारत के जवाबी हमले के डर से कांपी PAF, भारतीय सीमा के पास रातभर रही हलचल
जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी से आरसीबी की जीत, आईपीएल में रचा इतिहास
आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु स्थित एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां आरसीबी की टीम रोमांचक मुकाबले में 11 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे. जिन्होंने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 8.20 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया.
Also Read: शाहरुख संग रिश्ते में दरार पर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी
मैच के दौरान जोश हेजलवुड ने अपनी घातक गेंदबाजी से एक खास कीर्तिमान अपने नाम किया. वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. इससे भी खास बात यह है कि वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले तेज गेंदबाज हैं। हेजलवुड की यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और प्रभावशाली प्रदर्शन का प्रमाण है, जिससे वह टी20 क्रिकेट में भी एक भरोसेमंद नाम बन चुके हैं.
50 विकेट सबसे कम मुकाबलों में लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की सूची
27 – कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
33 – लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
35 – खलील अहमद (भारत)
36 – मिचेल मैक्लेनाघन (न्यूजीलैंड)
36 – जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)
Also Read: UPSC Result 2025: झारखंड की छाया कुमारी ने हासिल किया 530वां स्थान, पिता ने कहा…