करुण नायर ने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वह लीग के इतिहास में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में एक ही पारी में सबसे बड़ी इनिंग्स खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
Also Read: BSNL का धमाकेदार प्लान: कम कीमत में 70GB डेटा
आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में भले ही दिल्ली कैपिटल्स को जीत नहीं मिल पाई, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए करुण नायर ने जिस अंदाज में बल्लेबाज़ी की, उसकी हर ओर तारीफ हो रही है. 33 वर्षीय इस बल्लेबाज़ ने न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों में रिकॉर्ड कायम किया, बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर भी पहुंच गए हैं.
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर IPL में सबसे बड़ी भारतीय पारी – करुण नायर ने रचा नया इतिहास
आईपीएल के इतिहास में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर के नाम दर्ज है. जिन्होंने साल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में शिरकत हुए ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर नाबाद 107 रन बनाए थे. उनके बाद दूसरे स्थान पर अब करुण नायर आ गए हैं. जिन्होंने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर 89 रन बनाए हैं.
Also Read: चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर का असर: भारत में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते
इन दोनों धुरंधरों के बाद तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा काबिज हैं. जिन्होंने 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर मुंबई में 68 रन की पारी खेली थी. चौथे स्थान पर आशुतोष शर्मा का नाम आता है. आशुतोष ने जारी सीजन में ही ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 66 रन की पारी खेली है. टॉप 5 में आखिरी नाम संजू सैमसन का है. जिन्होंने इसी सीजन में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 66 रन बनाए हैं.
Also read: सोना 56,000 रुपये होगा? जानिए इसकी वजह
[…] […]