• Mon. Dec 23rd, 2024

    IPL 2022 के 30वें मैच में राजस्थान ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए कोलकाता को 7 रन से हरा दिया है। KKR के सामने 218 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 210 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

    KKR की हार के सबसे बड़े जिम्मेदार कोच मैकुलम रहे।

    उन्होंने मैच में कुछ ऐसे फैसले लिए जो किसी को समझ नहीं आए।

    बैंटिग क्रम में बदलाव किसी को समझ नहीं आया

    218 रन का टारगेट चेस कर रही कोलकाता की टीम के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को मैकुलम ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने भेजा। ये फैसला हर किसी के समझ के परे था।

    वहीं, शिवम मावी भी पैट कमिंस से पहले बल्लेबाजी करने चले आए। कमिंस ने नंबर 9 पर बल्लेबाजी की।

    इस बात को लेकर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच मैकुलम के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिली।

    जब आउट होकर अय्यर पवेलियन जा रहे थे, तब मैकुलम से गुस्से में बात करते हुए नजर आए।

    कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान, पीयूष चावला और आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि अय्यर की नोक-झोंक इसी बात को लेकर हो रही है।

    पीयूष चावला ने भी उठाया सवाल

    मैच में कॉमेंट्री कर रहे पीयूष चावला ने यहां तक कहा कि शिवम मावी तो घरेलू क्रिकेट में भी कभी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं।

    ऐसे में उनको कमिंस से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजना ये फैसला बिल्कुल गलत था।

    इस सीजन में अपने पहले मैच में ही कमिंस ने मुंबई के खिलाफ 15 गेंद में 56 रन बना दिए।

    वहीं, राजस्थान के खिलाफ कमिंस और मावी दोनों खाता भी नहीं खोल पाए।

    वहीं, नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 7 गेंद में सिर्फ 6 रन निकले।

    कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर 51 गेंद में 85 रन बनाकर आउट हुए ।

    Share With Your Friends If you Loved it!