• Thu. Jan 23rd, 2025

    IPL धीरे-धीरे अपने पूरे शबाब पर आ रहा है। आज कोलकाता VS हैदराबाद के बीच सीजन की पहली भिड़ंत देखने को मिलेगी। सनराइजर्स की बात करें तो शुरुआत में 2 बड़ी हार के बाद उस टीम को रिजेक्ट कर दिया गया था। ये मान लिया गया कि जो भी उससे खेलेगा, 2 पॉइंट तोहफे में ले जाएगा। पर उसके बाद पहले चेन्नई और फिर लखनऊ को हराकर हैदराबाद ने तहलका मचा दिया।कोलकाता VS हैदराबादIPL धीरे-धीरे अपने पूरे शबाब पर आ रहा है। आज हैदराबाद और कोलकाता के बीच सीजन की पहली भिड़ंत देखने को मिलेगी। सनराइजर्स की बात करें तो शुरुआत में 2 बड़ी हार के बाद उस टीम को रिजेक्ट कर दिया गया था। ये मान लिया गया कि जो भी उससे खेलेगा, 2 पॉइंट तोहफे में ले जाएगा। पर उसके बाद पहले चेन्नई और फिर लखनऊ को हराकर हैदराबाद ने तहलका मचा दिया।

    स्टार प्लेयर्स की कमी के बावजूद SRH का प्रदर्शन उम्दा रहा है। तो वहीं, कोलकाता 3 जीत के बाद 2 मैच हार चुकी है। कोलकाता की टीम के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। टॉप ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी के बाद एक बार रसेल और दूसरी बार कमिंस ने टीम की नैया पार करा दी लेकिन यह हर बार संभव नहीं है।

    कोलकाता VS हैदराबाद कोलकाता हैदराबाद पर अबतक रही है भारी

    हेड टू हेड की बात करें तो कुल 21 मुकाबले इनके बीच खेले गए हैं, जिनमें 14 बार कोलकाता और 7 बार बाजी सनराइजर्स के हाथ लगी है। आखिरी 6 बार की टक्कर में भी 5 बार KKR जीता है। पर असली खेल इसके बाद शुरु होता है। दरअसल ब्रेबोर्न में खेले अपने तीनों मुकाबलों में KKR को हार नसीब हुई है। जबकि यहां खेले गए एकमात्र मैच में हैदराबाद जीता है।

    हैदराबाद को धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद

    हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन IPL में 2,000 रन पूरे करने से केवल 8 रन दूर हैं। कोलकाता के खिलाफ वह अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर टीम के धमाकेदार शुरुआत देने का प्रयास करेंगे। बैटिंग कोच ब्रायन लारा ने अभिषेक के खेल पर काफी मेहनत की है और उसका असर चेन्नई के खिलाफ खेली गई 75 रनों की धमाकेदार पारी में नजर

    आया। राहुल त्रिपाठी लास्ट सीजन तक कोलकाता की बैटिंग लाइनअप की जान

    थे पर उन्हें रीटेन नहीं किया गया।

    2017 में पुणे सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए राहुल ने कोलकाता के खिलाफ 52 गेंदों पर 93 रन बनाए

    थे। आज भी राहुल से कुछ वैसे ही धमाके की उम्मीद है। इसके अलावा 23 मुकाबलों में भुवी ने KKR

    के खिलाफ 28 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 19 रन देकर 3 विकेट रहा है। उनसे

    वैसे स्पेल की उम्मीद की जा रही है।

    जीत की पटरी पर लौटने की फिराक में कोलकाता


    कोलकाता विनिंग स्ट्रीक वापस हासिल करने का हर संभव प्रयास करेगी। उसके लिए अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म जी

    का जंजाल बनती जा रही है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जरूर ठोका लेकिन उनका स्ट्राइक

    रेट रनरेट के हिसाब से कम था। अगर टॉप ऑर्डर KKR का बेस स्ट्रांग कर देता है तो उसपर

    रसेल और कमिंस जैसे हार्ड हिटर बड़े स्कोर के लिए जा सकते हैं।

    पावर हिटर्स को जितनी फ्रीडम दी जाएगी, वे उतना अधिक योगदान टीम के लिए दे पाएंगे। सुनील नरेन

    IPL में अपने 1,000 रन पूरे करने से केवल 30 रन दूर हैं । साथ ही लीग में 150 विकेट्स

    चटकाने से भी वह 3 विकेट पीछे हैं। ऐसे में आज की रात नारायणमय हो सकती है।

    Share With Your Friends If you Loved it!