आंकड़े नहीं देते कोलकाता का साथ
MI vs KKR: आईपीएल के 14वें सीजन के 34वें मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी.
मुंबई की टीम पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर केकेआर के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.
आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में गुरुवार को मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना करना है. मुंबई की टीम को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
वहीं, कोलकाता ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया है.
प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है.
उसने अबतक खेले आठ में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. उधर, कोलकाता नाइटराइडर्स आठ में से तीन मुकाबले ही जीत पाई है.
उनके पास कुछ छह अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर हैं.
MI vs KKR : अंक तालिका में MI चौथे स्थान पर, KKR छठे पायदान पर
मुंबई इंडियंस की टीम सर्वाधिक पांच बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर चुकी है.
कोलकाता के नाम तीन खिताब हैं, जो टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में जीते थे.
पिछले मैच में कोलकाता ने बैंगलोर पर नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.
कोलकाता जीत के इस क्रम को आगे भी जारी रखना चाहेगी.
सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर इस वक्त शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं.
उसने शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की पारियों से 10 ओवर शेष रहते हुए ही लक्ष्य हासिल कर दिया था.