• Fri. Mar 14th, 2025

    Dhoni-Sakshi: पंत की बहन की शादी में आकर्षण केंद्र बने धोनी, पत्नी साक्षी के साथ गाया गाना; गंभीर भी रहे मौजूद

    dhoni and sakshi

    पंत की बहन की शादी में क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए. मंगलवार को महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना देहरादून पहुंचे थे. उसी दिन हल्दी की रस्म भी संपन्न हुई, जहां दिग्गज क्रिकेटरों ने खूब आनंद लिया और मस्ती की. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस शादी समारोह में आकर्षण केंद्र बने हुए हैं और इन दिनों मसूरी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन की शादी में जमकर मजे कर रहे हैं.

    बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पंत और सुरेश रैना के साथ डांस करते हुए नजर आए थे. अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ तू जाने ना…’ गाना गाते हुए दिख रहे हैं, जिससे शादी समारोह का माहौल और भी यादगार बन गया.

    Also Read: महाराष्ट्र में मंत्री नितेश राणे की पहल: झटका मांस बेचने का अधिकार सिर्फ हिंदुओं को, जानें मल्हार सर्टिफिकेशन

    पंत की बहन शादी में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है. मंगलवार को धोनी और दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना देहरादून पहुंचे थे. मंगलवार को हल्दी की रस्म अदा की गई थी. इस दौरान दिग्गजों ने जमकर मस्ती की. लखनऊ सुपरजाएंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत की बहन साक्षी उद्योगपति अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी. वह लंदन की एक निजी कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और पिछले साल जनवरी में अंकित और साक्षी की सगाई हुई थी. इस शादी में करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया है.

    Also Read: राज्यसभा में हंगामा खरगे के बयान पर विवाद, भाजपा ने की माफी की मांग

    धोनी बने शादी समारोह का आकर्षण केंद्र

    धोनी इस शादी समारोह का विशेष आकर्षण केंद्र बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी और साक्षी पूरे जोश के साथ गाना गाते दिख रहे हैं. वहीं, भारतीय टीम के मुख्य कोच और 2011 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर भी इस शादी में शामिल होने के लिए बुधवार को पहुंचे थे. धोनी और गंभीर ने पंत के साथ फोटो खिंचवाई जिसमें उनकी बहन और उनके होने वाले पति भी मौजूद हैं.


    गंभीर के नेतृत्व में हाल ही में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. भारतीय खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 की तैयारियों में व्यस्त हैं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ेंगे. दूसरे ओर, गंभीर अब अपने करीबियों के साथ समय बिताएंगे. बताया जा रहा है कि भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले गंभीर इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे जिससे वहां की पिच और बेंच स्ट्रेंग्थ को समझ सकें. भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है.

    Also Read: 29 साल का लड़का कैसे बना कोयलांचल का ‘क्राइम किंग’

    Share With Your Friends If you Loved it!