• Wed. Jan 22nd, 2025

    न्यूजीलैंड ने 281 रन से जीता पहला टेस्ट

    न्यूजीलैंड

    न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 281 रनों से हरा दिया। इस मैच का संघर्ष माउंट मॅन्गानुई के बे ओवल मैदान पर हुआ, जहां साउथ अफ्रीका को 529 रनों का लक्ष्य पूरा करने का मौका मिला। हालांकि, उन्होंने चौथे दिन के तीसरे सत्र में केवल 247 रन बना सके। टीम की प्रमुख क्रिकेटर डेविड बेडिंघम ने 87 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी बैटसमैन फिफ्टी की पारी नहीं खेल पाए।

    न्यूजीलैंड से काइल जैमिसन ने 4 और मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट लिए। दोहरा शतक लगाने वाले रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट भी लिए। टीम से केन विलियमसन ने दोनों पारियों में शतक लगाए।

    Read Also : हरदा फैक्ट्री धमाका मामले में मालिक समेत 3 गिरफ्तार

    न्यूजीलैंड ने डिक्लेयर की दूसरी पारी

    न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। टीम ने इसी स्कोर पर अपनी पारी घोषित की और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 527 रन का टारगेट मिला।

    Read Also : सिग्नल चेक करने गए 3 कर्मचारियों को लोकल ट्रेन ने कुचला

    100 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए

    विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने 5 ही रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। एडवर्ड मूर 0 और कप्तान नील ब्रांड 3 रन बनाकर आउट हुए। 73 रन के स्कोर तक टीम ने 4 और विकेट गंवा दिए। रायनार्ड वान टोंडर 31 और जुबैर हम्जा 36 रन बनाकर आउट हो गए।

    Read Also : सिक्किम से आई युवती पर दिल्ली में बेरहम हमला, लोहे की रॉड से मारा गया

    बेडिघंम ने संभाला, टीम को 150 के पार पहुंचाया

    नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे डेविड बेडिंघम ने साउथ अफ्रीका को संभाला, उन्होंने फिफ्टी लगाकर टीम को 100 और फिर 150 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने कीगन पीटरसन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर ली। पीटरसन 87 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी टूटी।

    Read Also : डिजिटल विज्ञापनों को लेकर जल्द ही नई नीति लाएंगे: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

    बेडिंघम के बाद बिखरी टीम

    178 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका टीम संभल ही नहीं सकी। कीगन पीटरसन 16, क्लायड फोर्च्यून 11, डुआन ओलिवर 1, शेफो मोरेकी 6 और डेन पैटरसन 15 रन बनाकर आउट हो गए। रुआन डे स्वार्ट 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

    न्यूजीलैंड से काइल जैमिसन ने 4 और मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट लिए। एक-एक विकेट टिम साउदी, मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स को भी मिला।

    Read Also : शिमला में भूस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की दबकर मौत

    Share With Your Friends If you Loved it!