भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आईसीसी के ताजा वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। रोहित शर्मा ने एक स्थान की सुधार करते हुए बल्लेबाजी रैंकिंग में 707 अंक के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली 719 अंक के साथ सातवें नंबर पर हैं। वहीं, कई टीमों के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में ताबड़तोल बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल पहले नंबर की ओर काफी तेजी से बढ़त रहे हैं। वे 738 अंक के साथ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं। वे 887 अंक के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि इमाम उल हक 740 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
गेंदबाजी में हार्दिक ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी गेंदबाजी में लंबी छलांग लगाई है। हार्दिक ने 10 स्थानों की सुधार करते हुए 428 अंक के साथ 76वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट में कहर बरपाने वाले रवींद्र जडेजा 427 अंक के साथ 78वें नंबर पर हैं। चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 552 अंक के साथ 26वें और मोहम्मद शमी 540 अंक के साथ 32वें नंबर पर हैं। वहीं, टी20 के नंबर-1 गेंदबाज वनडे रैंकिंग के टॉप-5 में हैं। वे 659 अंक के साथ पांचवें नंबर पर हैं। मोहम्मद सिराज 691 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
ऑलरांउडर के टॉप-10 में भारतीय नहीं
ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप-10 में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टॉप पर बरकरार हैं। वे 392 अंक के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नवी 310 अंक के साथ दूसरे और अफगानिस्तान के ही राशिद खान 280 अंक के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैा। न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर 263 अंक के साथ चौथे और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 253 अंक के साथ पांचवें नंबर पर हैं। भारत के ऑलराउंडर इस सूची में 205 अंक के साथ 13वें नंबर पर हैं।