• Mon. Dec 23rd, 2024

    ODI World Cup 2023: अक्षर पटेल को अश्विन ने रिप्लेस किया

    r ashwin

    वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टीम में चोटिल ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह स्टार स्पिनर आर अश्विन को शामिल किया गया है. इसके साथ ही अक्षर पटेल का विश्व कप खेलने को सपना भी अधूरा रह गया है. बता दें अक्षर पटेल चोट के चलते पिछले कुछ दिनों से टीम से दूर थे. वहीं, विश्व कप से पहले अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था, जिसमें उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए  चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. वहीं अक्षर की चोट ने भी अश्विन के लिए मौका एक बना दिया.

    अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दो मुकाबलों में 22 की औसत से 4 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के ज़रिए अश्विन ने वनडे में लंबे वक़्त बाद वापसी की थी. इससे पहले अश्विन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 21 जनवरी 2022 में खेला था. लेकिन अब उन्हें मेगा इवेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बना लिया गया है. वे अब तक भारत के लिए 115 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं. 

    Also Read: Actor Michael Gambon, who played professor Dumbledore in Harry Potter, dies at 82

    एशिया कप में चोटिल हुए थे अक्षर 

    Axar Patel and R Ashwin
    Axar Patel and R Ashwin

    बता दें कि अक्षर पटेल एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 चरण में खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए थे. अक्षर की चोट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि विश्व कप से पहले वो ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 

    Also Read: Asian Paints co-founder Ashwin Dani passes away

    अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

    अश्विन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 94 टेस्ट, 115 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में अश्विन ने 489, वनडे में 155 और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट चटका लिए हैं. गेंद के अलावा अश्विन बल्ले से भी कमाल करने की काबिलियत रखते हैं. टेस्ट में वे 5 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं वनडे में भी उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकल चुका है. 

    Also Read: रिलीज हुआ ‘एनिमल’ का टीजर, भरपूर एक्शन का वादा

    भारत का फाइनल स्क्वाड 

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.  

    Also Read: Pak Tycoon’s Grandson’s 4th Birthday Bash Features ‘Moose Wala’ Gun Theme

    Share With Your Friends If you Loved it!