• Sun. Dec 22nd, 2024

    बैडमिंटन के राउंड ऑफ-16 में आज आमने-सामने होंगे लक्ष्य और प्रणय

    Lakshya and Pranay

    भारत के प्रमुख बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने बुधवार रात हुए पुरुष एकल ग्रुप मैच में वियतनाम के ले डुक फाट को 16-21, 21-11, 21-12 से हराया. इस जीत के साथ ही उन्होंने ग्रुप विजेता के रूप में प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. राउंड ऑफ-16 में उनका मुकाबला अब अपने हमवतन लक्ष्य सेन से होगा, जो आज शाम 5:40 बजे खेला जाएगा.

    Also Read: Nitin Gadkari urged FM Nirmala Sitharaman to remove GST on life and medical insurance premiums

    13वें वरीयता प्राप्त प्रणय ने वियतनामी प्रतिद्वंदी को 62 मिनट में हराया

    13वें वरीयता प्राप्त प्रणय ने बुधवार को ला चैपल एरिना में अपने गैरवरीय वियतनामी प्रतिद्वंदी को 62 मिनट में आसानी से मात दी. पिछले साल एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले 32 वर्षीय भारतीय शटलर को पहले गेम में अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, प्रणय ने जोरदार वापसी की और दूसरे और तीसरे गेम को आसानी से जीत लिया.

    Also Read: केरल भूस्खलन: मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हुई, दो दिनों का राजकीय शोक घोषित

    लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

    इससे पहले बुधवार को ही, भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के ग्रुप मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अब भारत के इन दोनों स्टार शटलर आज खेले जाने वाले राउंड ऑफ 16 मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगें. इस मुकाबले के बाद दोनों में से किसी एक का पेरिस ओलंपिक का सफर समाप्त हो जाएगा.

    Also Read: कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी दिल्ली सरकार

    प्रणय vs लक्ष्य हेड टू हेड

    भारत के अनुभवी शटलर एच एस प्रणय और युवा स्टार लक्ष्य सेन अभी तक 7 बार एक-दूसरे से भिडे़ं हैं. इस दौरान लक्ष्य सेन प्रणय पर भारी पड़े हैं. दोनों के बीच खेले गए कुल 7 मुकाबले में से 4 बार लक्ष्य सेन ने जीत हासिल की है. वहीं, 3 बार प्रणय को जीत मिली है. दोनों खिलाड़ी आखिरी बार 14 जनवरी 2022 को इंडिया ओपन में एक-दूसरे से भिड़े थे. इस दौरान लक्ष्य ने प्रणय को 21-14, 9-21, 14-21 से हराया था. दोनों शटलरों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “बैडमिंटन के राउंड ऑफ-16 में आज आमने-सामने होंगे लक्ष्य और प्रणय”

    Comments are closed.