• Wed. Apr 16th, 2025

    प्रीति जिंटा ने मुश्किल मैच में KKR को हराने की खुशी में युजवेंद्र चहल को लगाया गले, फैन्स बोले- कितनी अच्छी मालकिन है

    Priti and chahal

    नई दिल्ली: एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स (PBKS) की को-ओनर प्रीति जिंटा मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच जीतने पर युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस से बेहद खुश नजर आईं। मैच के बाद उन्होंने चहल को गले लगाकर बधाई दी। चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चहल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और मैच की दिशा ही बदल दी।

    Also read:जितेंद्र की इस फिल्म से पड़ गया था धर्मेंद्र, अमिताभ, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स का करियर खतरे में

    KKR की पारी 95 रन पर सिमटी, चहल बने हीरो

    आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक केवल दो विकेट लेने वाले चहल ने इस मैच में 4 विकेट लेकर (28 रन देकर) अपनी शानदार फॉर्म का सबूत दिया। उनकी इस परफॉर्मेंस की बदौलत पंजाब किंग्स ने केवल 112 रन जैसे लो स्कोर को डिफेंड कर लिया — जो आईपीएल इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे छोटा टारगेट बन गया। KKR की टीम 9 ओवर में 72/3 पर थी लेकिन इसके बाद बिखर गई और 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रन पर ऑल आउट हो गई।

    जीत के बाद फ्रैंचाइजी की को-ओनर प्रीति खुशी से झूम उठीं. वह मैदान पर पहुंचीं जहां उन्होंने युजवेंद्र को गले लगाया और उनसे बातचीत की. यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आया. फैन्स ने उनके और खिलाड़ियों के बीच के बॉन्ड की तारीफ की. वीडियो में वह क्रिकेटर से बात करते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं. एक वीडियो में प्रीति मैच के रोमांच को फिर से जी रही थीं और एक्साइटमेंट को बयां करते हुए अपने कांपते हाथों को दिखा रही थीं.

    Also Read : अमिताभ ने पूछा फॉलोअर्स का जुगाड़, मिले निंजा ट्रिक्स!

    वर्कफ्रंट पर प्रीति जिंटा

    प्रीति, राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाहौर 1947 से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस प्रोजेक्ट से वह लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. लाहौर 1947 को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें सनी देओल, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी हैं.

    Also Read: Manoj Kumar Death: अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *