• Sun. Dec 22nd, 2024

    क्विंटन डी कॉक ने किया वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान

    Quinton de Kock

    दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर और बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने घोषित किया है कि वह अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के डी कॉक को 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में चयन किया जाने के कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने इस निर्णय का एलान किया.

    डी कॉक ने इसी तरह दिसंबर 2021 में टेस्ट से भी अचानक संन्यास की घोषणा की थी, जब उन्होंने कहा था कि वह “अपने बढ़ते परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं”.

    Also Read: Great Wall of China damaged ‘beyond repair’ by two trying to build a shortcut

    क्विंटन डी कॉक: अपने वनडे क्रिकेट करियर का समापन करने का फैसला और उपलब्धता की समस्या

    Quinton de Kock

    डी कॉक ने प्रोटियाज टीम के लिए 140 वनडे मैचों में 44.85 की औसत से 17 शतक और 29 अर्धशतक के साथ 5966 रन बनाए हैं.

    Also Read: बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड मनी पर बड़ा कदम

    ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए साइन अप करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए डी कॉक की उपलब्धता एक मुद्दा बन गई थी. इसका मतलब यह है कि वो 10 से 21 दिसंबर तक भारत के खिलाफ होने वाले सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होते चूंकि 10 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच बीबीएल खेला जाना है.

    30 साल के डी कॉक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुई T20I सीरीज से आराम दिया गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 3-0 से हार गया था. उन्हें 7 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी पांच वनडे मैचों में खेलने के लिए तैयार किया गया है. डी कॉक आखिरी बार जुलाई में सिएटल ओर्कास के लिए मेजर लीग क्रिकेट (MLC) खेलते नजर आए थे जो कि उप विजेता रही थी.

    Also Read: Amitabh Bachchan’s “Bharat Mata” Post Causes Internet Split Amid G20 Invite Hype

    Share With Your Friends If you Loved it!