• Fri. Jan 24th, 2025

    रोहित शर्मा को आज फिर मिलेगा बल्लेबाज़ी का मौका, क्या इस बार रनों की कमी का सिलसिला टूटेगा?

    रोहित

    रनों की कमी से जूझ रहे रोहित शर्मा से गुरुवार को रणजी ट्रॉफी में बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि, वह इस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे, लेकिन उनके फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है। आज, शुक्रवार को रोहित शर्मा को एक बार फिर बल्लेबाज़ी का मौका मिल सकता है। मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबले के पहले दिन 17 विकेट गिरे थे। ऐसे में दूसरे दिन के पहले ही सत्र में रोहित को बल्लेबाज़ी करते देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी

    Also Read : मौसम ने अचानक लिया यू-टर्न, घने कोहरे के साथ बढ़ी ठिठुरन; बारिश का अलर्ट

    रोहित शर्मा और मुंबई का संघर्ष जारी

    रोहित शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 3 रन बना सके थे. उन्होंने 19 गेंद खेलने के बाद वैसा ही खराब शॉट लगाया, जैसा कई बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर. रोहित ने ऐसी गेंद पर पुल खेलने की कोशिश की जो शॉर्ट बॉल नहीं थी. नतीजा वे आसान कैच दे बैठे और पैवेलियन लौट गए. यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 4 रन बना सके थे.

    Also Read : विंध्य एक्सप्रेस-वे से मिर्जापुर के ट्रांसपोर्ट कारोबार को मिलेगी संजीवनी, बढ़ेगा रोजगार

    जम्मू कश्मीर ने मुंबई को पहली पारी में महज 120 रन पर समेट दिया था. इसके बाद उसने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं. इस तरह जम्मू कश्मीर 54 रन की बढ़त हासिल है. जम्मू कश्मीर दूसरे दिन अपना स्कोर 200 के पार ले जाना चाहेगा ताकि उसे मुंबई पर 80-90 रन की बढ़त मिल सके.

    दूसरी पारी में मुंबई से वापसी की उम्मीद

    Also Read : जलगांव रेल हादसा: अफवाह से मची भगदड़, 13 की मौत

    मुंबई की टीम में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के अलावा अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे जैसे बैटर हैं, जो टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूती देते हैं। ऐसे में वह वापसी का माद्दा रखती है। जाहिर है मुंबई के फैंस अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। इस उम्मीद को हकीकत में बदलने का मौका दूसरी पारी में मिलेगा। टीम का प्रदर्शन मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभा सकता है। देखना है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में कैसी पारियां खेलते हैं और टीम को जीत के करीब ले जाते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “रोहित शर्मा को आज फिर मिलेगा बल्लेबाज़ी का मौका, क्या इस बार रनों की कमी का सिलसिला टूटेगा?”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *