• Wed. Nov 6th, 2024

    बतौर कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा T20I जीतने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, बाबर आजम को पीछे छोड़ा

    रोहित एक साल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इस साल 28 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 21 में टीम ने जीत हासिल की है।

    भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब नॉकआउट मुकाबले में गुरुवार को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं, बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया भले ही जीत रही हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इस टूर्नामेंट चिंता का विषय रहा है। वह अब तक पांच मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं। हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत से रोहित के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

    रोहित एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इस साल 28 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 21 में टीम ने जीत हासिल की है। सात मैच भारतीय टीम ने इस साल रोहित की कप्तानी में गंवाए हैं। इस मामले में रोहित ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने पिछले साल यानी 2021 में 29 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की और इसमें से 20 मैचों में पाक टीम ने जीत हासिल की। छह मैच पाकिस्तान ने गंवाए और तीन मैच बेनतीजे रहे।

    साल 2022 में बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा जीत

    कप्तानदेशमैचजीतेहारेबेनतीजा
    रोहित शर्माभारत282170
    बाबर आजमपाकिस्तान2413110
    संदीप लामिछानेनेपाल181350
    क्रेग इरविनजिम्बाब्वे221291
    रजमल शिगिवालऑस्ट्रिया171241

    साल 2021 में बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा जीत

    कप्तानदेशमैचजीतेहारेबेनतीजा
    बाबर आजमपाकिस्तान292063
    महमूदुल्लाहबांग्लादेश2611150
    तेम्बा बावुमादक्षिण अफ्रीका131030
    इयोन मॉर्गनइंग्लैंड161060
    डी मुहुमुजायुगांडा101000

    रोहित ने पिछले एक साल भारत को टी20 में शीर्ष पर पहुंचाया। टीम इंडिया फिलहाल टी20 रैंकिंग में नंबर वन टीम है। उनकी कप्तानी में भारत ने इस साल देश-विदेश में सभी द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है। हालांकि, कुछ टी20 सीरीज में उन्हें आराम भी दिया गया। भारत ने 2022 में कुल 37 टी20 मैच खेले, जो कि किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है। इनमें से 27 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। नौ मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।

    साल 2022 में किस टीम ने सबसे ज्यादा टी20 जीते

    टीममैचजीतेहारेबेनतीजा
    भारत372791
    न्यूजीलैंड191540
    इंग्लैंड2513111
    नेपाल181350
    पाकिस्तान2413110

    साल 2021 में किस टीम ने सबसे ज्यादा टी20 जीते

    टीममैचजीतेहारेनेट रन रेट
    पाकिस्तान292063
    युगांडा221651
    दक्षिण अफ्रीका231580
    न्यूजीलैंड2313100
    बांग्लादेश2711160

    37 में से 28 मैचों में रोहित शर्मा कप्तान रहे। वहीं, इस साल हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत भी टी20 में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। इस साल (2022) बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों में रोहित के बाद पाक के बाबर आजम का नाम है। बाबर ने इस साल 24 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है और 13 मैच जीते हैं। 11 मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। 

    भारतीय टीम इस साल रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाना चाहेगी। भारत ने पिछली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, 2013 के बाद से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछली बार टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का सामना हो सकता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!