रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का ऐतिहासिक कारनामा: रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया. इस खिताब को हासिल कर उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज की. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया और सबसे अधिक बार इस खिताब पर कब्जा जमाने वाली टीम बन गई. यह तीसरी बार है जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है.
Also Read: राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, परिवार ने दी मंजूरी
गौरतलब है कि 2002 में भारत ने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से यह ट्रॉफी जीती थी, जबकि दूसरी बार 2013 में खिताब पर कब्जा जमाया था. अब 2025 में एक बार फिर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की इस बड़ी जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई और 76 रनों की शानदार पारी खेली.
रोहित शर्मा: इतिहास रचने वाले कप्तान
रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. रोहित दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नाम आईसीसी के तीनों लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का कमाल किया हो.
Also Read: भारतीय रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए नई रणनीति तैयार
रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान के तौर पर खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने में सफल रहे हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित की पारी ने भारत को खिताब दिलाने का काम किया.
बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस हार मैच की बात करें तो रोहित ने 83 गेंद में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी और भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नाबाद 34 रन बनाये. भारत की जीत में एक ओर जहां रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
Also Read : Women’s Day 2025 : पांच महिला नेता, जिनका आजाद भारत की राजनीति में था विशेष योगदान
[…] […]
[…] […]
[…] Also Read: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विश… […]
[…] […]