लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा भले ही सिर्फ 12 रन बना पाए, लेकिन इस छोटी सी पारी में उन्होंने दो शानदार छक्के जड़े. इन दो छक्कों की मदद से हिटमैन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा ने पहली दो गेंदों पर जड़े दो छक्के, बने IPL इतिहास के तीसरे खास ओपनर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 45वें मैच में मुबंई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 54 रन से हरा दिया. इस मैच में भले ही हिट मैन रोहित शर्मा केवल 12 रन ही बना सके लेकिन हिट मैन ने अपनी पारी के आगाज से ही धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की थी. भले ही रोहित केवल 5 गेंद का ही सामना कर पाए लेकिन इन 5 गेंदों में रोहित ने दो छक्के लगाए थे. दो छक्के लगाकर भी रोहित ने एक खास कमाल अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के केवल तीसरे ऐसे ओपनर बने हैं जिनके नाम आईपीएल में अपनी पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाने वाले का कमाल दर्ज हो.
रोहित को मैच में मंयक यादव के खिलाफ अपनी पारी का आगाज करने का मौका मिला. रोहित को जब मयंक ने पहली गेंद की तो वो वाइड गेंद थी. लेकिन इसके बाद रोहित ने दो लीगल गेंद पर दो छक्के उड़ाकर इतिहास रच दिया. बता दें कि मैच में रोहित को पहली गेंद खेलना का मौका तीसरे ओवर में मिला था. मुंबई की पहली पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद वाइड थी. फिर लीगल पहली गेंद पर रोहित ने डीप स्क्वायर लेग पर धमाकेदार छक्का लगाया फिर अगली गेंद यानी दूसरी गेंद पर हिट मैन ने स्क्वायर लेग पर छक्का लगाकर लगातार दो गेंद पर दो छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया. हालांकि इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित को मयंक ने आउट कर उनकी 12 रन की रोमांचक पारी का अंत कर दिया था.
रोहित से पहले विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल कर चुके हैं यह खास कारनामा
आईपीएल के इतिहास में रोहित से पहले ऐसा कारनामा बतौर ओपनर विराट कोहली ने किया था. कोहली ने साल 2019 के आईपीएल में वरुण आरोन के खिलाफ ऐसा कमाल किया था. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में ऐसा कारनामा आईपीएल में बतौर ओपनर किया था.
Also Read: LOC नहीं बाध्यकारी; शिमला समझौता निलंबन से पाकिस्तान को झटका
आईपीएल में अपनी पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाने वाले सलामी बल्लेबाज
विराट कोहली vs वरुण आरोन, 2019
यशस्वी जायसवाल vs नितीश राणा, 2023
रोहित शर्मा बनाम vs मयंक यादव, 2025*
इस मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए थे जिसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 161 रन बनाकर आउट हो गई. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की औैर 28 गेंद पर 54 रन बनाए जिसके कारण टीम 215 रन पर पहुंचने में सफल रही. मैच में मुंबई के ओपनर रयान रिकेल्टन ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. रयान रिकेल्टन ने 32 गेंद पर 58 रन की पारी खेली थी.
Also Read: दिल्ली: आज से गर्मी तेज, तापमान 42°C तक