• Sat. Apr 19th, 2025

    जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी गेंदबाज, संदीप शर्मा के नाम वही जुड़ा

    Sandeep Sharma

    संदीप शर्मा ने आईपीएल के एक मैच के एक ओवर में सर्वाधिक गेंदें डालने का रिकॉर्ड बनाया है. यह उपलब्धि उन्होंने 2024 आईपीएल सीज़न के दौरान राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में हासिल की. इस मैच में संदीप ने अंतिम ओवर में तीन विकेट चटकाए, जिससे उन्होंने आईपीएल में अपनी पहली पांच विकेटों की हैट्रिक पूरी की.

    Also Read: नई तकनीकों के लिए ₹10,000 करोड़ की फंड योजना

    हालांकि, आईपीएल में एक ओवर में सर्वाधिक गेंदें डालने का रिकॉर्ड पहले भी रहा है, जैसे कि रविंद्र जडेजा ने 2021 में एक ओवर में 37 रन बनाए थे, जो कि एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. संदीप शर्मा की यह उपलब्धि उनके करियर की एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो उनकी गेंदबाजी की क्षमता और मैच के महत्वपूर्ण क्षणों में प्रदर्शन की क्षमता को दर्शाता है.

    Also Read: बिहार महाकांड: 10 मिनट में 23 की हत्या, लाशों के बीच छुपकर बचे कई लोग

    संदीप ने 11 गेंदों में लुटाए 19 रन 

    राजस्थान रॉयल्स के मध्यम गति के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आईपीएल के एक मैच के एक ओवर में सर्वाधिक गेंदे डालने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज थी, लेकिन बीते कल (16 अप्रैल 2025) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में 11 गेंदे डालते हुए संदीप शर्मा भी इस अनचाहे क्लब में शामिल हो गए हैं.

    Also Read: सिंगापुर: आग में फंसे बच्चों को बचाने वाले 18 भारतीय सम्मानित

    दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में संदीप शर्मा से आरआर की टीम को काफी आस थी. यही वजह रही कि आखिरी ओवर डालने के लिए कप्तान संजू सैमसन ने किसी और पर नहीं बल्कि उनपर भरोसा जताया. मगर वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे उतर नहीं पाए.

    Also Read: हार्दिक पांड्या के बल्ले पर शक, अंपायर ने की जांच

    आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदे डाले वाले गेंदबाज 

    1. 11 गेंदें – मोहम्मद सिराज – बनाम मुंबई इंडियंस – बेंगलुरु – 2023 – 19वां ओवर डालते हुए 
    2. 11 गेंदें – तुषार देशपांडे – बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – चेन्नई – 2023 – चौथा ओवर डालते हुए 
    3. 11 गेंदें – शार्दुल ठाकुर – बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स – कोलकाता – 2025 – 13वां ओवर डालते हुए 
    4. 11 गेंदें – संदीप शर्मा – बनाम दिल्ली कैपिटल्स – दिल्ली – 2025 – 20वां ओवर डालते हुए  

    Also Read: चहल ने आईपीएल इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो अब तक किसी भारतीय गेंदबाज के नाम नहीं था

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी गेंदबाज, संदीप शर्मा के नाम वही जुड़ा”

    Comments are closed.