• Wed. Jan 22nd, 2025

    FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना पर जीत के जश्न में डूबा सऊदी अरब, 23 नवंबर पब्लिक हॉलीडे किया घोषित

    निया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना को हराकर सउदी अरब ने इतिहास रच दिया है। किसी भी वर्ल्डकप के पहले मैच में सउदी अरब की यह पहली जीत रही। सउदी अरब ने अर्जेंटीना जैसी टीम को 2-1 से हराया है। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए 23 नवंबर को सउदी अरब में पब्लिक हॉलीडे घोषित किया गया है। इस दौरान सरकारी और निजी दफ्तरों के अलावा स्कूल भी बंद रहेंगे। सउदी अरब के जनरल इंटरटेंनमेंट अथॉरिटी के हेड और रॉयल कोर्ट के सलाहकार तुर्की अल शेख ने यह घोषणा की है। उन्होंने ट्विट किया कि सभी थीम पार्क और इंटरटेनमेंट सेंटर में प्रवेश शुल्क माफ रहेगा। 

    सउदी अरब ने दुनिया को चौंकाया

    फीफा वर्ल्डकप 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए 51वीं रैंकिंग वाली सउदी अरब की टीम ने नंबर की टीम अर्जेंटीना को शिकस्त दी है। लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। अर्जेंटीना की फीफा रैंकिग 3 है लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि सउदी अरब की टीम उन्हें इस तरह से मात दे देगी। मैच शुरू हुआ और पहले 10 मिनट में ही मेसी ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर दिया तो लगा कि सउदी अरब यह मैच हार जाएगा। लेकिन दूसरे हाफ के बाद जब मैच शुरू हुआ सउदी अरब ने ताबड़तोड़ दो गोल करके अर्जेंटीन को शॉक्ड कर दिया। फिर अर्जेंटीना ने बहुत कोशिश की और मैच टाइम के बाद भी करीब 12 मिनट गेम चला लेकिन मेसी की टीम बराबरी नहीं कर सकी और सउदी अरब ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।

    अरब में मनाया जा रहा जश्न

    मैच जीतने के बाद रियाद की सड़कों पर तेज भागती कारों, खिड़कियों पर लहरा रहा राष्ट्रीय झंडा और लोगों के डांस वीडियो भी सामने आए। सोशल मीडिया पर भी तमाम वीडियो और फोटो सर्कुलेट होने लगे। इस जीत के सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी खुशी व्यक्त की। वहीं यूएई के वाइस प्रेसीडेंट और प्राइम मिनिस्टर शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तुम ने अरब की टीम को जीत पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि शानदार प्रदर्शन के बाद बेहतरी जीत, अरब में खुशियां, सउदी नेशनल टीम को बहुत बधाई, जिन्होंने हमें खुशी दी, मनोरंजन किया और सभी को खुशी प्रदान की है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!