• Thu. Feb 13th, 2025

    श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, नवजोत सिंह सिद्धू को भी छोड़ा पीछे

    श्रेयस

    चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि श्रेयस अय्यर इस समय शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि वे अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने विराट कोहली के सामने ही उनका पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वर्षों पहले कोहली ने यह कीर्तिमान बनाया था, जिसे अब अय्यर ने ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को भी पीछे छोड़ दिया उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर का यह फॉर्म आने वाले समय में भी जारी रहेगा.

    Also Read : छावा की यूपी में हालत खराब, महाराष्ट्र में दो तिहाई टिकट बिके

    श्रेयस अय्यर की 78 रनों की धमाकेदार पारी, कोहली और सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा

    Also Read : सज्जन कुमार 1984 सिख दंगों में दोषी, 18 फरवरी को सजा पर बहस

    श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने 64 बॉल का ही सामना किया और अपनी इस पारी के दौरान आठ चौके और 2 छक्के लगाने का काम किया. उन्होंने 121 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. श्रेयस अय्यर जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वे आज शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन वे आउट हो गए. लेकिन इस 78 रनों की पारी से ही उन्होंने विराट कोहली और नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

    श्रेयस अय्यर ने कोहली और सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा, कम पारियों में बनाए 25 अर्धशतक

    Also Read : Instagram ने भारत में लाया बच्चों के लिए Teen अकाउंट, पैरेंट्स का रहेंगा कंट्रोल

    विराट कोहली ने जब वनडे में 25 बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली थी, तब तक वे 68 पारियां खेल चुके थे. विराट कोहली ने नवजोत सिंह सिद्धू के​ रिकॉर्ड की बराबरी की थी. लेकिन अब श्रेयस अय्यर ने 25 बार वनडे में 50 से अधिक रनों की पारी खेली है, लेकिन इस दौरान श्रेयस अय्यर को केवल 60 ही पारियां लगी हैं. श्रेयस अय्यर ने वैसे तो 65 मैच खेले हैं, लेकिन पारियां इस दौरान 60 ही हैं. इस मामले में केएल राहुल और शिखर धवन का भी नाम आता है. केएल राहुल ने 69 पारियां और शिखर धवन ने 72 वनडे पारियां खेलने के बाद ही 25 बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे.

    Share With Your Friends If you Loved it!