• Thu. Apr 3rd, 2025

    श्रेयस अय्यर का बतौर कप्तान आईपीएल में धमाका, धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

    Shreyash

    Also Read: 2 अप्रैल से टैरिफ लागू करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, भारत पर क्या होगा असर, कनाडा-मेक्सिको ने दिया ये जवाब

    पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की. इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और ओपनर प्रभसिमरन सिंह की धमाकेदार पारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

    आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अय्यर ने धोनी के एक रिकॉर्ड को कप्तान के तौर पर धराशायी कर दिया है. अय्यर आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा लगातार मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी ने बतौर कप्तान 2013 आईपीएल सीजन में लगातार 7 मैच जीते थे. वहीं. अय्यर 2024 औऱ 2025 के आईपीएल सीजन में अबतक लगाकर 8 मैच जीत गए हैं. वहीं, आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम है. गंभीर ने 2014-15 आईपीएल सीजन में लगातार 10 मैच जीते थे. 

    Also Read: दाऊद का राइट हैंड टाइगर मेमन क्यों है फिर चर्चा में

    आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा लगातार मैच जीतने वाले

    10 – गौतम गंभीर (2014-15)
    8 – शेन वॉर्न (2008)
    8 – श्रेयस अय्यर (2024-25)*
    7 – एमएस धोनी (2013)

    Also Read: रतन टाटा ने मोहिनी को 500 करोड़ की संपत्ति छोड़ी—वह कौन हैं?

    मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जोरदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई. प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक अंदाज में 34 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस सीजन पंजाब ने अपने दोनों मैच अबतक जीत लिए हैं. अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रही है. 

    Also Read: वायु सेना इंजीनियर की हत्या: चोरी थी मकसद, तो दो हथियार क्यों?

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “श्रेयस अय्यर का बतौर कप्तान आईपीएल में धमाका, धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली”

    Comments are closed.