• Mon. Dec 23rd, 2024
    virat kohli

    कोहली के शतक की बदौलत आरसीबी ने हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। 13 मैच में उसके 14 अंक हो गए। कोहली की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई।

    ‘फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता है…’ SRH के खिलाफ रिकॉर्ड छठा शतक जड़ने के बाद बोले विराट कोहल

    आईपीएल 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की। 187 रन के लक्ष्य को बैंगलोर ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। कोहली ने 63 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली। यह आईपीएल में उनका छठा शतक रहा। इस तरह उन्होंने क्रिस गेल के आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। साथ ही वह इस लीग में छह शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बन गए। इस पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड सेरेमनी में कोहली ने कहा कि बाहर कौन क्या कहता है, उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

    कोहली ने क्रिस गेल के आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।

    विराट का आईपीएल में यह छठा शतक है। वह सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल के बराबर पहुंच गए हैं। गेल ने भी छह शतक लगाए थे। इनदोनों के बार राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का नंबर आता है। बटलर ने पांच शतक लगाए हैं।

    आरसीबी की जीत ने प्लेऑफ के समीकरण को और रोमांचक बना दिया है

    गुजरात 18 अंकों के साथ पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। आरसीबी अगर हैदराबाद के खिलाफ हारता तो चेन्नई और लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाती। अब चेन्नई और लखनऊ दोनों को अपने-अपने आखिरी मैच जीतने होंगे। बैंगलोर 14 अंकों के साथ चौथे और मुंबई 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

    Share With Your Friends If you Loved it!