• Mon. Dec 23rd, 2024
    वनडे सीरीज

    राशिद हुसैन के उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन की सहायता से बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज मैचों की निर्णायक मुकाबला पांच विकेटों से जीत लिया। इस मैच में चार खिलाड़ी चोटिल हो गए। इस जीत से टीम ने रोमांचक सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद, बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने टाइम-आउट सेलिब्रेशन किया, जिससे वे श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चिढ़ाने और वर्ल्ड कप के घटना की याद दिलाने में सफल रहे।

    इसी के साथ दोनों एशियाई देशों की राइवलरी में एक और टर्म ‘टाइम-आउट’ जुड़ गया। पहले इसे नागिन डांस रायवलरी के नाम से जाना जाता था। चटगांव में सोमवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 235 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 40.2 ओवर में 6 विकेट पर 237 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। राशिद हुसैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 48 रन की पारी खेली और एक विकेट भी लिया। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम के साथ नाबाद 59 रन की साझेदारी की।

    Read Also : स्मृति मंधाना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद दिया बड़ा बयान

    वनडे सीरीज में क्या है टाइम आउट विवाद

    वर्ल्ड कप मैच के दौरान बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट अपील की और अंपायर्स ने उन्हें अहम मौके पर आउट दे दिया। बांग्लादेश ने उस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया। इस पर खूब विवाद हुआ था।

    श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ग्राउंड पर आए। वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक ड्रेसिंग रूम से हेलमेट आता और मैथ्यूज खेलने उतरते, 2 मिनट का समय निकल गया था।

    Read Also : ‘दबंग 4’ में ‘चुलबुल पांडे’ को देखने के लिए हो जाइये तैयार

    तंजिद हसन का अर्धशतक, तस्कीन अहमद ने लिए 3 विकेट

    मुकाबले में बांग्लादेश की ओर से तंजिद हसन ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 81 बॉल पर 84 रन की पारी खेली, जबकि तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 3 विकेट चटकाए। इससे पहले, श्रीलंका की ओर से जनिथ लियानागे ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। लाहिरू कुमारा ने 4 विकेट हासिल किए।

    Read Also : बीजेपी और एनडीए के बीच लोकसभा सीटों के समझौते पर बातचीत

    Share With Your Friends If you Loved it!