• Wed. Apr 30th, 2025

    Sunil Narine: सुनील नरेन ने रच दिया इतिहास, पूरी दुनिया में यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    Sunil Narine

    Sunil Narine ने रचा इतिहास: वेस्टइंडीज टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन ने टी20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है. वह इस फॉर्मेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं. 36 साल के नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए अब तक 208 विकेट अपने नाम किए हैं.

    Also Read : MI vs LSG: रोहित शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन

    सुनील नरेन का जलवा, इतिहास रच T20 में पहले खिलाड़ी बने

    सुनील नरेन के अलावा यह खास उपलब्धि इंग्लिश क्रिकेटर समित पटेल के नाम भी दर्ज है. जिन्होंने नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ जलवा बिखरते हुए 208 सफलता प्राप्त की है.  इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही एक और खिलाड़ी का नाम आता है. यह कोई और नहीं बल्कि क्रिस वुड हैं. 34 वर्षीय वुड ने हैम्पशायर के लिए खेलते हुए 199 विकेट चटकाए हैं.

    Also Read : सीमा हैदर पर मंडराया संकट, पाकिस्तान भेजने पर यूपी पुलिस ने कही ये बात

    चौथे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम आता है. जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए जलवा बिखरते हुए 195 विकेट प्राप्त किए हैं.  टॉप फाइव में आखिरी पायदान पर इंग्लिश क्रिकेटर डेविड पायने काबिज हैं. पायने ने ग्लूस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए 193 विकेट हासिल किए हैं. 

    Also Read : कनाडा चुनाव: लिबरल पार्टी आगे, ट्रंप फैक्टर का असर

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जबर्दस्त रहा नरेन का प्रदर्शन 

    आईपीएल के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नरेन का प्रदर्शन सराहनीय रहा. अपनी टीम के लिए उन्होंने पहले बल्लेबाजी के दौरान पारी का आगाज करते हुए महज 16 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया. उसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो अपने चार ओवरों के स्पेल में 7.20 की इकोनॉमी से महज 29 रन खर्च करते हुए विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. मैच के दौरान उन्होंने कुल तीन सफलता प्राप्त की. जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया.

    Also Read : पहलगाम हमला: आतंकी हाशिम मूसा पाक सेना का कमांडो निकला

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “Sunil Narine: सुनील नरेन ने रच दिया इतिहास, पूरी दुनिया में यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *