• Mon. Dec 23rd, 2024

    सूर्यकुमार यादव की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सिर्फ 2 पत्रकार

    Suryakumar Yadav

    वर्ल्ड कप 2023 के समाप्त होने के बाद, एक 5-मैच T20 सीरीज अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी। पहला T20 मैच आज 23 नवंबर को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम में होगा। वर्ल्ड कप के बाद, इस सीरीज के लिए सीनियर प्लेयर्स को आराम मिला है। कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसे वह शायद कभी नहीं भूल पाएंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल दो पत्रकार मौजूद थे, जिसके कारण इसे महज 3.32 मिनट में समाप्त करना पड़ा।

    Also Read: चीन के स्कूलों में तेजी से फैल रहा रहस्यमयी निमोनिया

    आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल की आखिरी कॉन्फ्रेंस में करीब 200 पत्रकार पहुंचे थे। वहीं, सूर्यकुमार यादव की बतौर कप्तान पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ 2 पत्रकार ही पहुंचे। यह देख सूर्यकुमार यादव भी हैरान रह गए। इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को अटेंड करने वाले एक पत्रकार ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है। वहीं जियो सिनेमा ने भी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर 3.32 मिनट पीसी के बारे में बताया है।

    Also Read: सिलक्यारा सुरंग: 39 मीटर तक हो चुकी ड्रिलिंग…18-21 मीटर और बाकी

    सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के नजरिये से महत्वपूर्ण

    सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान कहा कि ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि मैंने साफ शब्दों में खिलाडि़यों से कहा है कि निडर होकर खेलो और टीम की मदद के लिए सब करो। वह आईपीएल में कर चुके हैं और काफी घरेलू क्रिकेट भी खेला है। सपोर्ट स्‍टाफ से सुना है कि वे अच्छे फॉर्म में हैं। मैंने उनसे सिर्फ एक बात कही है कि बीच में एन्जॉय करो, कुछ अलग मत करो।

    Also Read: भोपाल: 300 AQI में सांस ले रही सबसे स्वच्छ राजधानी

    फाइनल में हारना निराशाजनक

    वर्ल्ड कप हारने को लेकर सूर्या ने कहा कि फाइनल में हारना स्पष्ट रूप से निराशाजनक है। हालांकि जब आप पीछे के सफर पर नजर डालेंगे तो वह वाकई में शानदार था। हमने जिस तरह खेला, उस पर हर खिलाड़ी, स्टाफ और पूरे भारत को गर्व है। वर्ल्ड कप में हमने जैसा क्रिकेट खेला, हम वास्तव में उस पर गर्व कर सकते हैं। हालांकि अभी इस हार से उबरने में वक्त लगेगा।

    Also Read: Navigating the Teenage Years: A Guide to Easing Self-Imposed Pressure

    Share With Your Friends If you Loved it!