• Wed. Jan 22nd, 2025

    रोहित शर्मा ने अपनी चोट पर खुद ही दिया अपडेट, बताया- सेमीफाइनल मैच में खेलेंगे या नहीं?

    धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है. यह मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इससे एक दिन पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया. बता दें कि एडिलेड में प्रैक्टिस के दौरान उनकी बांह पर गेंद लग गई थी. 

    टीम इंडिया की बढ़ गई थी चिंता

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड में नेट प्रैक्टिस के दौरान आसान ड्रिल कर रहे थे. वह थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट एस रघु का सामना कर रहे थे, तभी एक शॉर्ट पिच गेंद तेजी से उछलकर उनकी दाईं बांह पर लगी. वह प्रैक्टिस छोड़कर चले गए और काफी देर तक आराम किया. बाद में वह फिर से मैदान पर आए और प्रैक्टिस की. हालांकि चोट के कारण जरूर टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई थी.

    रोहित ने दिया अपडेट

    रोहित शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चोट के बारे में बताया. उनसे जब इस पर अपडेट पूछा गया तो रोहित ने कहा, ‘मुझे कल प्रैक्टिस के दौरान गेंद लग गई थी लेकिन फिलहाल सब ठीक है. हां चोट लगी थी लेकिन अभी सब ठीक महसूस कर रहा हूं.’ इसी से तय हो गया है कि रोहित सेमीफाइनल मैच खेलेंगे और किसी भी तरह के खतरे की बात नहीं है

    एडिलेड मैदान पर भी बोले रोहित

    रोहित ने एडिलेड के मैदान पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘अलग-अलग मैदानों पर खेलना इस टूर्नामेंट में आपके लिए चुनौतियों में से एक है. दुबई में मैदान हर तरफ से लगभग एक जैसा था. यहां यह अलग-अलग मैचों में अलग होता है. एडिलेड एक ऐसा मैदान है जहां आपको अलग-अलग तरीके तलाशने होते हैं. यहां बाउंड्री छोटी हैं तो वहीं मेलबर्न बिल्कुल अलग था.’

    Share With Your Friends If you Loved it!