• Wed. Jan 22nd, 2025

    टीम इंडिया मजबूत,पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 285/9

    रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 285 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा।

    इंग्लैंड की टीम एक समय कप्तान जो रूट (80) और जॉनी बेयरस्टो (70) के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट की 104 रन की साझेदारी से मजबूत स्थिति में थी, लेकिन भारत अपने गेंदबाजों की बदौलत जोरदार वापसी करने में सफल रहा। रूट ने सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स (42) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की।

    दिन का खेल खत्म होने पर सैम कुरैन 24 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जेम्स एंडरसन ने अभी खाता नहीं खोला है। इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 216 रन बनाकर बहुत अच्छी स्थिति में थी लेकिन अश्विन (60 रन पर चार विकेट) ने इसके बाद नियमित अंतराल पर भारत को सफलताएं दिलाई। शमी ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि उमेश यादव और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.