विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन की शुरुआत आज से हो रही है. जिसमें पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात जायंट्स से होगा. यह रोमांचक मुकाबला वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.
Also read: आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की हार क्यों हुई, योगेंद्र यादव ने क्या बताया?
इस सीजन में 5 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. लीग स्टेज के बाद 13 मार्च को मुंबई में एलिमिनेटर मैच होगा, जबकि 15 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जहां इस सीजन की चैंपियन टीम तय होगी.
Also read: दलाई लामा को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का गृह मंत्रालय का फैसला
पहली बार WPL के मैच 4 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे. लखनऊ और वडोदरा नए मेजबान शहर होंगे, जबकि मुंबई और बेंगलुरु पहले की तरह इस लीग की मेजबानी करेंगे. इस बदलाव से टूर्नामेंट और अधिक रोमांचक और व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचने में सफल रहेगा.
Also read: शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का 80 वर्ष की आयु में निधन
बेंगलुरु ने जीता था दूसरा सीजन
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने WPL सीजन-2 का खिताब अपने नाम किया था. टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था. ऑलराउंडर एलिस पैरी टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रही थीं. उन्होंने 9 मैच में 347 रन बनाए थे. वहीं स्पिनर श्रेयांका पाटिल 13 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर थीं. टीम ने 8 में से 4 मैच जीते और 4 गंवाए थे.
Also read: मंदिर उत्सव में बेकाबू हाथी से भगदड़, 3 की मौत, 30 से अधिक घायल
इस बार 4 वेन्यू पर मुकाबले
सीजन-3 में 4 वेन्यू पर मैच होंगे. वडोदरा में 14 से 19 फरवरी तक 6 मैच खेले जाएंगे. फिर बेंगलुरु में 21 फरवरी से 1 मार्च तक 8 मैच होंगे. यहां की होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे सीजन का खिताब जीता था, इसलिए इस वेन्यू को सबसे ज्यादा मुकाबले मिले. 3 से 8 मार्च तक लखनऊ में 4 मैच खेले जाएंगे. फिर 10 से 15 मार्च तक मुंबई में प्लेऑफ और लीग स्टेज के 2-2 मैच होंगे.
Also read: परीक्षा पे चर्चा: सही पोषण जरूरी – ‘जैसा अन्न वैसा मन’
खिताब की 3 दावेदार
- मुंबई इंडियंस: पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है. टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, सजीवन साजना, यस्तिका भाटिया जैसी विस्फोटक बैटर्स हैं. वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल के रूप में अनुभवी प्लेयर हैं.
- दिल्ली कैपिटल्स: टीम ने लगातार 2 सीजन के फाइनल खेले हैं. दिल्ली की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं. ओपनिंग बैटर के रूप में तेजी से खेलनी वाली शेफाली वर्मा हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्ज शानदार फॉर्म में हैं. बॉलिंग में मारीजान कैप और अरुंधती रेड्डी खेलती दिखेंगी.
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: टीम की नजर लगातार दूसरा WPL टाइटल जीतने पर होगी. टीम का टॉप ऑर्डर बड़े नामों से भरा हुआ है. कप्तान स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं. हाल ही में उन्हें ICC ने विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया. अनुभवी प्लेयर्स में इंग्लैंड की डैनियल वायट और ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑलराउंडर एलिस पैरी हैं.
Also read: फारूकी-तैयब हत्याकांड छह टुकड़ों में काटकर 21 दिन बाद जलायी चिता
[…] Also Read: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सी… […]
[…] Also Read: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सी… […]
We value your providing this info for people wanting to get more info about topics similar to this.
Your weblog was well written and well investigated,
and that is greatly appreciated. I am definitely searching for new sites to follow and
read regularly.