• Sun. Dec 22nd, 2024

    IPL 2019 : टर्निग प्वाइंट अश्विन का बटलर को किया गया रन आउट

    ashwin

    जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान और पंजाब के बीच इस साल आइपीएल का चौथा मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया दिया।मैच का सबसे बड़ा टर्निग प्वाइंट अश्विन का बटलर को किया गया पकौआ (मांकड़ स्टाइल) रन आउट रहा।

    पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। जवाब में रॉयल्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा बैठी।

    विवादित रन आउट पर अश्विन और बटलर के बीच बहस भी हुई, लेकिन तीसरे अंपायर के रन आउट के फैसले को माना गया।इसे लेकर विवाद इतना ज्यादा गहरा गया कि मैच के बाद दोनों ने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया।

    13वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे, तब राजस्थान की टीम एक विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर खेल रही थी। क्रीज पर संजू सैमसम (12) और जोस बटलर 43 गेंदों पर 69 रन बनाकर नॉ स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। तभी अश्विन ने उन्हें क्रीज से निकलते देख उन्हें बिना वॉर्निंग दिए चालाकी से रन आउट (मांकडिंग आउट) कर दिया।

    मैच के बाद पंजाब के कप्तान अश्विन बटलर के रनआउट पर कहा, ‘मैदान पर इस बात को लेकर बहस होना स्वाभिक था। बटलर क्रीज स लगातार बाहर निकल रहे थे। मेरे गेंद फेंकने से पहले वह हर बार ऐसा कर रहे थे। बटलर ने गेंदबाजी के वक्त एक बार भी मेरी तरफ नहीं देखा था। बटलर का विकेट हमारी टीम के लिए गेम चेंजर प्वॉइंट साबित हुआ।’

    मैच के बाद पंजाब की तरफ से 79 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.