• Mon. Dec 23rd, 2024

    टी20 के सरताज बने विराट कोहली,एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

    भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। भारत के लिए रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने भारतीय पारी को दमदार शुरुआत देते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। विराट कोहली ने इस अहम मैच में 115 मैचों में 4000 रन बना लिए है।

    विराट कोहली टी20 में चार हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इसके अलावा टी20 में 100 छक्के लगाने की उपलब्धि भी उन्होंने हासिल कर ली है। विराट कोहली ने ये उपलब्धि एडिलेड ओवल ग्राउंड में हासिल की है। विराट कोहली एडिलेड में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। उनके बल्ले से चौके छक्कों की बरसात हुई है।

    टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने रन बनाने वाले को पहले बल्लेबाज

    विराट कोहली ने इस मैच में जैसे ही 42 रन बनाए वैसे ही उनके टी20 करियर के चार हजार रन पूरे हो गए। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने रन बनाने वाले को पहले बल्लेबाज बन गए है। विराट के बाद रोहित शर्मा ने 3853, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3323 रन है। बता दें कि विराट कोहली का टी20 में ये कोई पहला रिकॉर्ड नहीं है। इससे पहले वो टी20 वर्ल्डकप में 1100 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने है। 

    विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भी सर्वाधिक रन बना चुके है। कोहली ने छह मैचों में लगभग 300 रन बनाए है। बता दें कि विराट कोहली का ये पांचवा टी20 वर्ल्ड कप है। इस दौरान वो कई धमाकेदार रिकॉर्ड तोड़ चुके है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!