• Mon. Apr 21st, 2025

    विराट कोहली ने हरप्रीत बरार को बीच मैदान में दिया कड़ा संदेश, कहा – ऐसे तो बड़ी स्टंप तोड़ता रहता है

    virat-kohli-

    पंजाब और बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली को हरप्रीत बरार के साथ मैदान पर सख्त शब्दों में बातचीत करते हुए देखा गया. 20 अप्रैल 2025 को आईपीएल के तहत दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ, जबकि दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर दी.

    Also Read: कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे साउथ सुपरस्टार थलपति, विजय के खिलाफ फतवा जारी, जानें क्या है मामला

    पहले मुकाबले में आरसीबी की टीम जीतने में सफल रही, और विराट कोहली मैच के हीरो साबित हुए। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने लय में प्रदर्शन किया और जब भी मौका मिला, विपक्षी टीम के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया.

    विराट कोहली का आक्रामक रवैया, हरप्रीत बरार से मैदान पर तकरार

    मैच के दौरान का एक वीडियो स्टारस्पोर्ट्सइंडिया की तरफ से इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है, जिसमें उन्हें हरप्रीत बरार के सामने पंजाबी में कहते हुए सुना जा सकता है, ’20 साल हो गए… 20 साल हो गए… तुम्हारे कोच को भी जानता हूं मैं. तेरा हाथ बहुत कमजोर हो गया है. ऐसे तो बड़ी स्टंप तोड़ता रहता है.

    Also Read: राजस्थान चूका, स्टार्क ने पलटा मैच; पहला सुपर ओवर रोमांचक

    विराट कोहली के इस कटाक्ष पर हालांकि हरप्रीत बरार ने कोई जवाब नहीं दिया और वह शांति से अपने गेंदबाजी लाइन पर चले गए. मैच के दौरान कोहली का बल्ला जहां जमकर चला. वहीं बरार अपनी टीम के लिए मिला जुला प्रदर्शन कर पाए. मैच के दौरान बल्लेबाजी में तो बरार को अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला. मगर गेंदबाजी में उन्होंने कुल चार ओवरों का स्पेल डाला. जहां 6.80 की इकोनॉमी से 27 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उनके शिकार देवदत्त पडिक्कल बने. पडिक्कल को उन्होंने नेहल बढेरा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

    Also Read: ट्रंप का दावा: चीन से बेहतर सौदा करेंगे, कोई टक्कर नहीं दे सकता

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *