दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद किंग कोहली ने अपने खास अंदाज़ में दिल्ली के मैदान पर ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब चर्चा का विषय बन गया है. आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 4 विकेट खोकर 165 रन बनाकर शानदार अंदाज़ में लक्ष्य हासिल कर लिया.
Also Read: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब होंगे जारी? जानें ताजा अपडेट
आरसीबी की जीत में क्रुणाल पंड्या का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 73 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। क्रुणाल की इस पारी ने आरसीबी को अहम जीत दिलाकर प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा.
दिल्ली में आरसीबी की जीत के बाद कोहली का खास अंदाज़, केएल राहुल के पुराने जश्न का लिया मजेदार अंदाज़ में बदला
बता दें कि यह मैच दिल्ली में खेला गया जो कोहली (Kohli in IPL) का होम ग्राउंड है. ऐसे में जब आरसीबी को जीत मिली तो कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज केएल राहुल के साथ हंसी मजाक करते हुए उनके बेंगलुरु में बनाए गए जश्न की याद दिलाई और उनके सामने ही उस जश्न को दोहराते दिखे, इस बार कोहली ने अपने अंदाज में जश्न मनाया. हालांकि जश्न मनाने के बाद कोहली और केएल राहुल ने हंसने लगे और एक दूसरे को गले से लगा दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि इससे पहले जब आरसीबी और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ था तो वह मैच बेंगलुरु में हुआ था. ऐसे में जब दिल्ली ने मैच में आरसीबी को हराया था तो केएल राहुल ने जश्न मनाया था जिसमें उन्होंने कांतारा मूवी के एक एक्ट को कॉपी किया था. ऐसे में इस बार कोहली ने अपने ही अंदाज में उस जश्न को दोहराकर सुर्खियां बटोर ली.
Also Read: गर्मी बढ़ेगी, 12 राज्यों के लिए अलर्ट जारी
[…] Also Read: यह मेरा ग्राउंड है और मैं यहीं का ह… […]