• Sun. Apr 13th, 2025

    कोहली के पास DC के खिलाफ मैच में रचने का मौका, बन सकते हैं ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय

    कोहली

    आईपीएल 2025 में 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो कि RCB के होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मैच में विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा। अगर कोहली आज अर्धशतक जड़ते हैं, तो वो एक ऐसा कीर्तिमान रच देंगे जो अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं बना सका है। विराट इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 67 रन की शानदार पारी खेली थी। वह अपनी इस लय को आगामी मैचों में भी बनाए रखना चाहेंगे।

    विराट के पास टी20 में 100 अर्धशतक पूरे करने का सुनहरा मौका

    Also Read : भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन विमान खरीदने को दी मंजूरी

    विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अगर अर्धशतक लगाते हैं तो वो टी20 फॉर्मेट में अपने 100 अर्धशतक पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम है। वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर में 108 अर्धशतक लगाए हैं।

    दिल्ली के खिलाफ हमेशा चला है कोहली का बल्ला, एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद

    Also Read : दीपक हत्याकांड: जेल में रोई शिवानी, कहा ये बयान

    मौजूदा सीजन में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे यहीं। उन्होंने सीजन की शुरुआत केकेआर के खिलाफ मैच में शतक के साथ की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में, उन्होंने 42 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेलकर आरसीबी को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला हमेशा चला है। इस टीम के खिलाफ वो हजार से अधिक रन बना चुके हैं। DC के खिलाफ उन्होंने अब तक 29 मैचों की 28 पारियों में 50.33 की औसत से 1057 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 बार अर्धशतक लगाया है। एक मैच में उनके पास शतक लगाने का मौका था लेकिन वो 99 के स्कोर पर आउट हो गए थे। आज एक बार फिर फैंस को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

    Also Read : रिटायर्ड हर्ट हुए डेवोन कॉनवे ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड में साई सुदर्शन और मैथ्यू हेडन को पछाड़ा

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “कोहली के पास DC के खिलाफ मैच में रचने का मौका, बन सकते हैं ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय”

    Comments are closed.