विराट कोहली ने विश्व कप के फाइनल में एक नया इतिहास बना दिया है. कोहली अब सभी आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले, इस रिकॉर्ड के धारक कुमार संगकारा थे, जिन्होंने 320 रन बनाए थे. कोहली ने इस मामले में संगकारा को पीछे छोड़ा है. वहीं, कोहली ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया जब उन्होंने 41 रन बनाए.
Also Read: गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के नीचे मिली 55 मीटर लंबी सुरंग
आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: विराट कोहली
विराट कोहली (IND) 321*
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 320
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 270
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) 262
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 247
केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) 227
विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) 176
गौतम गंभीर (IND) 172
Also Read: Celebrating the Brightest Stars: World Children’s Day
विश्व कप में लगातार पांच बार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज
2015, स्टीवन स्मिथ (5)
2019, विराट कोहली (5)
2023, विराट कोहली (5)
Also Read: महाराष्ट्र के हिंगोली में आया 3.5 तीव्रता का भूकंप
इससे पहले विराट कोहली एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. इसके अलावा कोहली वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने, उन्होंने रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया. पोंटिंग ने 37 मैच में 1775 बनाए थे. वहीं, वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने वर्ल्डकप में 2278 रन बनाए थे.
Also Read: Former RBI Governor S Venkitaramanan passes away
वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो भारत के खिलाफ ऑस्ट्र्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए थे तो वहीं गिल 4 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Also Read: Argentina chooses right-wing libertarian Javier Milei as its next president
इस मैच में दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हैं. दूसरी ओर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो उस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से हरा दिया था. इसबार देखना है कि 20 साल बाद भारतीय टीम उस हार का बदला ले पाती है या नहीं.
Also Read: पिता ने ले लिया मोबाइल तो 16 साल के नाबालिक ने कर लिया सुसाइड