• Mon. Dec 23rd, 2024

    विराट कोहली ने विश्व कप के पहले ही मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा

    वनडे विश्व कप

    वनडे विश्व कप के पांचवें मैच में मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हुईं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत के लिए मैच की शुरुआत अच्छी रही और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श को पवेलियन भेज दिया। मार्श का कैच विराट कोहली ने लिया।

    कोहली ने विश्व कप में भारत के पहले मैच में पहला कैच लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले गैर-विकेटकीपर भारतीय फील्डर बन गए। कोहली ने इस मामले में पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ किया। पूर्व कप्तान विराट ने विश्व कप में 15वां कैच लिया। कुंबले इससे पहले सबसे ज्यादा कैच लेने वाले गैर-विकेटकीपर फील्डर थे।

    Also Read: Railways minister shares pics of upcoming Vande Bharat sleeper compartment

    रोहित शर्मा ने तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

    भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। इस मैच में उतरने के साथ ही रोहित ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह विश्व कप मैच में कप्तानी करने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था। इस मैच में उतरने के वक्त रोहित की उम्र 36 साल 161 दिन है। वहीं, अजहरुद्दीन ने 1999 विश्व कप में 36 साल 124 दिन की उम्र में कप्तानी की थी।

    Also Read :Football governing body confirms FIFA Men’s World Cup 2030 to span three continents

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का 150वां मैच

    भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150वां वनडे मैच है। किसी एक टीम के खिलाफ भारत का यह दूसरा सबसे ज्यादा वनडे मैच है। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 167 वनडे खेले हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर 142 वनडे के साथ वेस्टइंडीज की टीम है। 

    Also Read :China Man Dies After Drinking 1 Litre Alcohol To Win Rs 2 Lakh At Office Party

    दो रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद विराट-राहुल बने संकटमोचक

    एक वक्त भारत ने शुरुआती दो ओवर में दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। विराट तो आउट हो गए, लेकिन राहुल ने यह तय किया वह बिना जिताए मैदान से बाहर न जाएं। राहुल ने पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। हालांकि, राहुल शतक से तीन रन से चूक गए।

    Also Read: Israel orders ‘complete Gaza siege’, no power, food in response to Hamas attacks

    Share With Your Friends If you Loved it!