भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट 60 रन के अंतर से गंवा दिया। इसी के साथ भारत 5 टेस्ट की सीरीज भी हार गया। इस मौके पर कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड को जीत की बधाई दी। उन्होंने इंग्लैंड के निचले क्रम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विरोधी टीम की जीत के पीछे लोअर ऑर्डर का अहम योगदान रहा। इंग्लैंड के पास निचले क्रम में हमारे मुकाबले कुछ बेहद साहसी बल्लेबाज हैं, इसीलिए उन्हें जीत मिली। कोहली ने कहा कि सैम कुरेन इंग्लैंड की बेहतरीन खोज हैं। उन्होंने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।
आसान नहीं होगा सीरीज का आखिरी मैचः कोहली ने कहा, ”अगर लॉर्ड्स टेस्ट को छोड़ दिया जाए तो पूरी सीरीज के दौरान हमारी टीम ने एकतरफा मैच नहीं गंवाया। उन्होंने कहा कि आज का दिन खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। हमने ज्यादा गलतियां नहीं कीं, लेकिन हमारी कोशिश कुछ कमजोर साबित हुई। इंग्लैंड ने लगातार हम पर दबाव बनाए रखा। यह सीरीज काफी मजेदार रही और हम आखिरी मैच को भी आसानी से नहीं जाने देंगे।
स्पिनर्स पर भरोसे ने दिलाई टीम को जीत: उधर विजेता कप्तान जो रूट ने सीरीज जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “हमारी टीम ने आज बेहतरीन खेल दिखाया। हमने स्पिनर्स को आक्रामक होकर गेंदबाजी करने के लिए कहा। हम चाहते तो डिफेंसिव फील्डिंग रख सकते थे, लेकिन हमने कुछ खिलाड़ियों को पीछे भी रखा और मौके का इंतजार किया। जिस तरह हमने अपने आप पर भरोसा रखा वो बेहतरीन था। हम एक ऐसी टीम बना रहे हैं जो मुझे काफी जोश से भर देती है।”
टेस्ट में इस तरह की वापसी सुखद: मैच में भारत के 9 विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच मोइन अली ने कहा कि उन्हें टेस्ट में इस तरह का बढ़िया प्रदर्शन कर वापसी करना काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा, ”मैंने टेस्ट क्रिकेट को काफी मिस किया। मुझे कुछ आराम चाहिए था। टीम से बाहर रहने के दौरान मैंने काउंटी और आईपीएल भी खेला, जिसके चलते मुझे क्रिकेट में फिर मजा आने लगा। जब मैं अपने साथियों को भारत के खिलाफ खेलता देख रहा था, तभी अंदर से टीम में वापसी की इच्छा जागी।”
Comments are closed.