• July 4, 2024

वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन कल से शुरु, 5 टीमें लेंगी हिस्सा

वीमेंस प्रीमियर लीग

शुक्रवार को देशी महिला T20 लीग, वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आरंभ होगा। प्रतियोगिता में कुल 5 फ्रेंचाईज़; मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज होंगी। ये टीमें ट्रॉफी के लिए कुल 22 मुकाबलों में शिरकत करेंगीं, जिनमें 20 लीग मैच, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला होगा। पहले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस के सामने पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स होगी। मैच से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर और वरुण धवन के परफॉर्म करने की पुष्टि हो चुकी है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भास्कर एक्सप्लेनर में समझिए सीजन-2 की सभी महत्वपूर्ण चीजें:

Read Also : मुंबई हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर की कमी से बुजुर्ग की मौत

वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन कहां-कहां खेला जाएगा?

टूर्नामेंट का दूसरा सीजन दो शहरों; बेंगलुरू और दिल्ली में खेला जाएगा। बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहले चरण के 11 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसके बाद कारवां नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शिफ्ट होगा। वहीं पर प्लेऑफ और फाइनल के निर्णायक मैच भी खेले जाएंगे। पिछली बार पूरा सीजन मुंबई में हुआ था, लेकिन इस बार वहां एक भी मैच नहीं होना है।

Read Also : रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने अपना विवाह सिख रीति-रिवाज से किया

ऑक्शन कैसा रहा था? कौन-कौन महंगी खिलाड़ी रहीं?

गुजरात जाएंट्स ने अनकैप्ड ऑलराउंडर काशवी गौतम को 2 करोड़ रुपए में खरीदकर चौंका दिया था, जबकि वृंदा दिनेश पर यूपी वॉरियर्ज ने 1.3 करोड़ रुपए खर्चे थे। हालांकि, काशवी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स, पेसर शबनिम इस्माइल 1.2 करोड़ में मुंबई, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड 1 करोड़ में गुजरात से जुड़ी। इसके अलावा केट क्रॉस आरसीबी, डैनी व्याट यूपी और टूर्नामेंट की इकलौती एसोसिएट खिलाड़ी कैथरीन ब्रायस गुजरात की टीम में खेलेंगी।

Read Also : सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फ़ाली एस. नरीमन का 95 वर्ष की आयु में निधन

भारत के अलावा किन देशों की खिलाड़ी सबसे ज्यादा खेलेंगी?

भारत के अलावा सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया की 13 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 3 कप्तान भी हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जबकि अन्य 3 टीमों में 3-3 कंगारू हैं। मुंबई में एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं है। इसके अलावा टूर्नामेंट में 6 खिलाड़ी इंग्लैंड और 5 साउथ अफ्रीका की हैं।

Read Also : DPIFF अवॉर्ड- शाहरुख खान बेस्ट एक्टर-रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

Share With Your Friends If you Loved it!