• Sun. Dec 22nd, 2024

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता पहला WPL खिताब

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग में अपना पहला खिताब हासिल किया है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। इस लीग में बेंगलुरु के लिए यह पहली जीत है जबकि दिल्ली के खिलाफ पहली बार में ५ मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से ४ दिल्ली के नाम रहे हैं।

    रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में, बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य पूरा किया। एलिस पेरी ने 35 रन और ऋचा घोष ने 17 रन का योगदान दिया। सोफी डिवाइन ने 32 रन और कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रन बनाए। इससे पहले, दिल्ली की ओपनर शेफाली वर्मा ने 27 बॉल पर 44 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन का योगदान दिया। श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट झटके, जबकि सोफी मोलेनिक्स ने एक ओवर में 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    Read Also : सभी नागरिकों को धार्मिक आजादी की गारंटी देता है हमारा संविधान: भारत

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में मंधाना-डिवाइन ने रखी जीत की नींव

    बेंगलुरु की बैटर्स ने 114 रन का आसान टारगेट बड़े ही संयमित ढ़ंग से चेज किया। टीम की जीत की नींव कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन की ओपनिंग जोड़ी ने रखी। दोनों ने 49 बॉल पर 49 रन की ओपनिंग साझेदारी की। उसके बाद कप्तान ने एलिस पेरी (नाबाद 35 रन) के साथ टीम का स्कोर 82 रन पहुंचाया।

    यहां स्मृति के आउट होने के बाद पेरी ने कमान संभाली और ऋचा घोष (नाबाद 17 रन) के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से शिखा पांडे और मिन्नु मनी को एक-एक विकेट मिला।

    Read Also : सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को बॉन्ड नंबर बताने का आदेश दिया

    मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी दिल्ली की टीम

    टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लेनिंग ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों 43 बॉल पर 64 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। यहां से लग रहा था टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन ओपनर शेफाली वर्मा के आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिता शुरू हो गया। टीम ने अगले 9 विकेट 55 रन बनाने में गंवा दिए। कप्तान मेग लेनिंग पारी संभालने की नाकाम कोशिश की। टीम की शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकीं।

    Read Also : मुंबई ने 42वीं बार जीती रणजी ट्रॉफी

    Share With Your Friends If you Loved it!