• Mon. Dec 23rd, 2024

    आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का दबदबा कायम, लगातार 7वीं बार बनाई फाइनल में जगह

    Team Australia

    आईसीसी टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का दबदबा रहा है और उसने भारत को 5 रन से हराकर लगातार 7वीं बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पिछले टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर कप जीता था।

    साल 2009 में जब पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था तो उसमें टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाने के साथ कप को पहली बार अपने नाम किया था।

    इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2012 और 2014 में भी फाइनल तक का सफर तय करने के साथ ट्रॉफी हासिल की थी। साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में तो जगह बनाई थी लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज महिला टीम से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। साल 2018 और 2020 के टी20 वर्ल्ड कप में एकबार फिर से ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने कप को अपने नाम किया।

    Team Australia
    एश्ले गार्डनर

    सेमीफाइनल में दिखा एश्ले गार्डनर का ऑलराउंड प्रदर्शन

    भारत के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए को उसमें कप्तान मेग लेनिंग ने जहां 49 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं बेथ मूनी के बल्ले से 54 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, लेकिन एश्ले गार्डनर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। एश्ले ने बल्ले से जहां सिर्फ 18 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली वहीं गेंद से भी उन्होंने 2 अहम विकेट को अपने नाम किया।

    अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की फाइनल में किस टीम से भिड़ंत होगी इसका फैसला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के बाद पता चलेगा। इस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!