• Sat. Nov 23rd, 2024

    मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में संशोधन का ऐलान किया है, लेकिन इनको इस साल 1 अक्टूबर के बाद ही लागू किया जाएगा। यानी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के नियम बदल जाएंगे।

    क्रिकेट लॉ 41.3 – नो सलाइवा

    MCC ने अब क्रिकेट में गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।

    पहले इसे केवल कोविड-19 की वजह से लागू किया गया था, लेकिन अब MCC इसे कानून बना रही है ।

    खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल कर रहे थे और यह भी उतना ही प्रभावी था।

    नया कानून बॉल पर सलाइवा लगाने की अनुमति नहीं देगा ।

    क्योंकि गेंद पर अपनी लार लगाने के लिए खिलाड़ी शुगर वाले प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करते हैं।

    लॉ 18 – खिलाड़ी के आउट होने के बाद नया प्लेयर लेगा स्ट्राइक

    MCC के नए नियम के मुताबिक किसी भी प्लेयर के आउट हो जाने के बाद मैदान पर आने वाला नया खिलाड़ी ही स्ट्राइक लेगा ।

    भले ही पिछले विकेट से पहले खिलाड़ियों ने स्ट्राइक ही क्यों न बदल ली हो।

    अभी तक था कि कैच आउट होने से पहले अगर शॉट खेलने वाला खिलाड़ी बॉलिंग एंड पर पहुंच जाता था तो नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही रहता था ।

    लॉ 38- मांकडिंग पर होगा रन आउट

    ICC ने मांकडिंग को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है।

    पहले यह क्रिकेट लॉ 41 के अनुसार खेल भावना के खिलाफ माना जाता था।

    लेकिन अब इसे लॉ 38, यानी रन आउट के तहत रखा जाएगा ।

    लॉ 20.4.2.12 – डेड बॉल

    डेड बॉल के नियम में भी बदलाव किया गया है।

    मैच के मैदान में किसी व्यक्ति, जानवर या अन्य वस्तु से किसी भी पक्ष को नुकसान होता है, तो यह डेड बॉल करार दी जाएगी। 

    Share With Your Friends If you Loved it!