• Fri. Nov 22nd, 2024

    पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह ‘पक्की’ की

    पाकिस्तान

    T20 World Cup 2021

    पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

    टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में (New Zealand vs Pakistan) न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया.

    टीम ने पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से मात दी थी. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने 4 विकेट झटके.

    पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में शानदार प्रदर्शन जारी है.

    टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टीम ने एक मुकाबले में (New Zealand vs Pakistan) न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया.

    न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 134 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया.

    तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.

    पाक ने पहले मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था.

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले 5 ओवर में एक विकेट नहीं गंवाए थे और स्कोर 28 रन था.

    छठे ओवर की पहली गेंद पर टिम साउदी ने बाबर आजम (9) को बोल्ड किया.

    इसके साथ उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट भी पूरे हो गए. इसके बाद उतरे फखर जमां (11) लय में नहीं दिखे.

    उन्होंने 17 गेंद का सामना किया. वे लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए.

    मोहम्मद हफीज (11) ने छक्का लगाकर अच्छे हाथ दिखाए.

    लेकिन डेवॉन कॉनवे ने उनका शानदार कैच पकड़कर टीम की मैच में वापसी कराई.

    ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 33 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए.

    उन्होंने 34 गेंद का सामना किया और 5 चौके लगाए.

    इमाद वसीम 11 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हुए.

    टीम को अंतिम 5 ओवर में 44 रन बनाने थे. 16वें ओवर में साेढ़ी ने सिर्फ 7 रन दिए.

    17वें ओवर में टिम साउदी ने 13 रन दिए. आसिफ ने 2 छक्के लगाए. इस तरह से पाक को 3 ओवर में 24 रन बनाने थे.

    मलिक और आसिफ अली ने की अच्छी साझेदारी:पाकिस्तान

    शोएब मलिक ने नाबाद 26 और आसिफ अली ने नाबाद 27 रन बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी. 18वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 15 रन दिए.

    मलिक ने ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया.

    मलिक ने 20 गेंद पर 26 जबकि आसिफ ने 12 गेंद पर 27 रन बनाए.

    दोनों ने 23 गेंद पर 48 रन की नाबाद साझेदारी की.

    जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ग्रुप में फिर से टॉप पर पहुंच गई है

    Share With Your Friends If you Loved it!