• Mon. Dec 23rd, 2024

    पार्ल में विराट कर सकते हैं रिकॉर्ड्स की बारिश

    पार्ल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज सीरीज शुरू होने जा रही है पहला.

    मुकाबला पार्ल के मैदान पर होगा टेस्ट सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम से वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद.

    जताई जा रही है आइए जानते हैं इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं

    पार्ल:चहल के पास विकेट के शतक का मौका


    पहले वनडे में युजवेंद्र चहल अगर 3 विकेट ले लेते हैं तो इस फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। टीम इंडिया के लिए 100 वनडे विकेट लेने वाले चहल कुल 24वें खिलाड़ी होंगे। साथ ही अगर वह 3 विकेट ले लेते हैं, तो भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बन जाएंगे। चहल ने अभी तक 56 वनडे में 97 विकेट लिए हैं।

    युजवेंद्र चहल अगर पहले मुकाबले में 2 विकेट भी लेते हैं, तो अफ्रीका में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। चहल ने सा. अफ्रीका में 16 विकेट लिए हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड कुलदीप यादव (17 विकेट) के नाम पर दर्ज है

    कोहली छोड़ेंगे सचिन को पीछे


    पार्ल वनडे में विराट कोहली अगर 9 रन बना लेते हैं तो टीम इंडिया के लिए भारत के बाहर सबसे

    ज्याजा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे अभी तक कोहली ने भारत के बाहर खेलते हुए 107 मैचों में.

    5057 रन बनाए हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (5065) के नाम पर दर्ज है।

    इतना ही नहीं कोहली अगर 27 रन का आंकड़ा छू लेते हैं तो अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे

    रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर (2001) के बाद दूसरे भारतीय बन जाएंगे विराट ने अभी तक (1287) रन बनाए हैं

    और चौथे स्थान पर आते हैं सचिन के बाद दूसरे पायदान पर सौरव गांगुली (1313) और तीसरे पर राहुल द्रविड़

    (1309) के नाम आते हैं

    Share With Your Friends If you Loved it!