• Mon. Dec 23rd, 2024

    “बुमराह को कैसे पटाया?” पत्नी संजना ने मुंह बंद कर दिया, कहा – “चप्पल जैसा मुंह… सोच-समझकर बोलो”

    संजना गणेशन स्पोर्ट्स एंकर और क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ. संजना इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप को कवर कर रही है. वो ICC की तरफ से टूर्नामेंट में एंकर की भूमिका निभा रही हैं. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार, 9 नवंबर से शुरू होने वाले हैं. ऐसे में वो मैच को कवर करने के लिए वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं.

    9 नवंबर को एडिलेड ओवल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में संजना ने एडिलेड ग्राउंड से अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की.  जिसके बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने का प्रयास किया. लेकिन संजना ने मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.

    Sanjana ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    इंडियन स्पोर्ट्स एंकर ने 8 नवंबर को एडिलेड ओवल के स्टैंड से एक फोटो शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हालांकि उनकी ये फोटो एक फॉलोवर को रास नहीं आया. उन्होंने संजना को ट्रोल करने की कोशिश करते हुए लिखा,

    “मैडम आप इतनी खूबसूरत भी नहीं हो, लेकिन आपने बुमराह को कैसे पटा लिया?”

    सोशल मीडिया यूजर का ये कमेंट पढ़कर संजना से रहा नहीं गया और वो उसे मुंहतोड़ जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाई. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा,

    “और खुद जो चप्पल जैसा मुंह लेकर घूम रहे हो उसका क्या?”

    संजना द्वारा अपनी बेइज्जती होने के बाद यूजर ने तुरंत अपना कमेंट डिलीट कर दिया. इसके बाद संजना ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा,

    “मेरे द्वारा जवाब दिए जाने के बाद यूजर अपसेट हो गया और उसने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया. जब आप एक नेगेटिव कमेंट को अपने ऊपर नहीं ले सकते तो मैं हर दिन कैसे सैकड़ों गंदे कमेंट्स को सहूंगी. इसलिए किसी को आप सोशल मीडिया पर काफी सोच-समझकर ही कुछ बोले

    Share With Your Friends If you Loved it!