• Mon. Dec 23rd, 2024

    रोहित : मैच में निखरी, टी20 में जीत से की शुरुआत

    रोहित की कप्तानी पहले ही मैच में निखरी, टी20 में जीत से की शुरुआत

    न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में पांच विकेट से हराने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह जीत उतनी आसान नहीं रही, जितनी सोची थी और उनके खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा सबक रहा।

    जयपुर : टी20


    भारतीय टी-20 टीम के नवनियुक्त कप्तान  रोहित शर्मा  न्यूजीलैंड पर मिली जीत से खुश हैं। उन्होंने कहा कि कहा, ‘हमने जितना सोचा था, यह उतना आसान नहीं रहा। इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिए और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती।’ उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए।

    कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला।

    गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था।’

    जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है।

    टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे।

    मार्टिन गुप्टिल ने (70) और मार्क चैपमैन ने (63) रनों की पारी खेली। भारत के लिए आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। 

    165 रनों के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 19.4 ओवर के खेल में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है।

    दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इस जीत के साथ ही राहुल-रोहित के युग की शुरूआत हो गई है।

    रवि शास्त्री और विराट कोहली के हटने के बाद पहली बार दोनों ने टीम के कोच और कप्तान की कमान अपने कंधों पर ली है और पहले ही मैच में टीम को सफलता दिलाई।

    बतौर कप्‍तान टी20 क्रिकेट में रोहित का जीत का प्रतिशत 78.95 है. रोहित का जीत का प्रतिशत टेस्‍ट खेलने वाले देशों के 53 टी20 कप्‍तानों में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ रिकॉर्ड है

    Share With Your Friends If you Loved it!