• Thu. Jan 23rd, 2025

    रियलमी 9 5G और रियलमी 9 5G SE स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। ये 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरों से लैस हैं और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। रियलमी 9 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर है, जबकि 9 5G SE में स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर है।

    इन दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है।

    रियलमी 9 5G, रियलमी 9 5G की कीमत 14,999 रुपए से शुरू

    इंडिया में 9 5G की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 14,999 रुपए से शुरू होती है।

    इसके 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 17,499 रुपए है।

    ICICI बैंक और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्‍शन पर कंपनी 1,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।

    यह स्मार्टफोन मिटीओर ब्लैक और स्टारगेज व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा।

    बिक्री 14 मार्च से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर होगी।

    रियलमी 9 5G SE की कीमत 19,999 रुपए​​​​​​​ से शुरू

    9 5G SE की 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल कीमत 19,999 रुपए है।

    इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है।

    ICICI बैंक और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्‍शन पर कंपनी 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। यह फोन एज्योर ग्लो और स्टैयरी ग्लो कलर ऑप्‍शंस मिलेगा और फ्लिपकार्ट, डॉट कॉम व रिटेल स्‍टोर्स के जरिए 14 मार्च से खरीदा जा सकेगा।

    रियलमी 9 5G स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

    9 5G में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।

    इंटरनल स्‍टोरेज का इस्‍तेमाल यह फोन रैम को 11GB तक एक्‍सपेंड कर सकता है।

    रियलमी 9 5G SE में ट्रिपल कैमरा सेटअप है।


    Share With Your Friends If you Loved it!