• Mon. Dec 23rd, 2024

    आज भारत में लॉन्च होगा ,गेमिंग के शौकीनों के लिए हॉनर प्ले

    Byadmin

    Aug 8, 2018

    आज यानि 6 अगस्त 2018 को भारत में अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करेगा हॉनर इंडिया। फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में सुबह 11.45 बजे से होगी। लॉन्चिंग इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। यह फोन खासकर गेमिंग के शौकीनों के लिए पेश किया जदा रहा है। हॉनर प्ले में 6.3 इंच की डिस्प्ले के साथ हाइसिलिकन किरिन 970 प्रोसेसर मिलेगा और साथ शानदार गेमिंग अनुभव के लिए कंपनी ने अपना नया जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी दिया है। हॉनर प्ले की एक्सक्लूसिव तौर बिक्री अमेजॉन से होगी। फोन की कीमत की बात करें तो हॉनर प्ले के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 21,000 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 25,100 रुपये होगी। बता दें कि यह कीमत चीन में लॉन्च हुए फोन की है। भारत में कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
    फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, ऑक्टाकोर हाइसिलिकन किरिन 970 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली G72 जीपीयू, 4/6 जीबी रैम और 64/128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।हॉनर प्ले के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 और दूसरा 2 मेगापिक्सल का जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 16 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3750mAh की बैटरी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.