• Mon. Dec 23rd, 2024

    गूगल : अपने बच्चे की फोन एक्टिविटी को ट्रैक करें

    स्मार्टफोन से बच्चे घंटों तक चिपके रहते हैं। एंटरटेनमेंट के चक्कर में वे अपनी सेहत भी खराब करते हैं। इसी वजह से हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे स्मार्टफोन से दूर रहें। इन सब के साथ पैरेंट्स के मन में एक डर ये भी होता है कि वे आपत्तिजनक कंटेंट तो नहीं देख रहे। पैरेंट्स की इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन गूगल फैमिली लिंक ऐप है।

    गूगल का ये ऐप कैसे काम करता है?

    आखिर बच्चों की एक्टिविटी पर इससे ब्रेक कैसे लगा सकते हैं? क्या इस ऐप के फोन में होने से बच्चे किसी ऐप या गेम को एक्सेस कर पाएंगे? इस तमाम सवालों के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

    यदि आपसे पूछा जाए कि क्या आपका बच्चे आपके स्मार्टफोन का पैटर्न या नंबर लॉक जानता है? तब आपका जवाब ‘हां’ में होगा। आपकी यही हां, बच्चे के स्मार्टफोन के अंदर तक जाने का रास्ता भी है। बच्चे इतने स्मार्ट होते हैं कि आप अपने फोन का लॉक चेंज भी कर दें, तो वे इसका पता लगा ही लेते हैं। कई बार तो हम खुद ही बच्चे को फोन अनलॉक करने का तरीका बता देते हैं। इसी वजह से बच्चे स्मार्टफोन में खुद से गेम और दूसरे ऐप्स इन्स्टॉल कर लेते हैं। बाद में उसे डिलीट भी कर देते हैं।

    अब बात करते हैं गूगल फैमिली लिंक ऐप की।

    फैमिली लिंक ऐप क्या है ?


    गूगल ने इस ऐप को बच्चों द्वारा इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया है। गूगल का कहना है ऐप से इंटरनेट को बेहतर कामों के लिए इस्तेमाल करने में अपने परिवार की मदद कर सकते हैं। आपके बच्चे छोटे हों या टीनेज, फैमिली लिंक ऐप पर आप उनके लिए इंटरनेट इस्तेमाल करने के कुछ जरूरी नियम बना सकते हैं। इससे उन्हें इंटरनेट के जरिए सीखने, खेलने

    और चीजों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। इस ऐप को आप अपने बच्चे के स्मार्टफोन में

    इस्टॉल करके उसका एक्सेस अपने पास रख सकते हैं। इसे प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!