• Mon. Dec 23rd, 2024
    जैक डॉर्सी ने ट्विटर के CEO पद से दिया इस्तीफा, पराग अग्रवाल लेंगे जगह

    जैक डॉर्सी Jack Dorsey ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है।

    जैक ने खुद सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा की है। अब जैक की जगह पराग अग्रवाल लेंगे और ट्विटर के सीईओ पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    पराग अग्रवाल लेंगे जगह

    जैक डॉर्सी Jack Dorsey ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। जैक ने खुद सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा की है।

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, इस बारे में लोगों को जानकारी है कि नहीं, लेकिन मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि डोर्सी ने कल यानि 28 नवंबर को आखिरी बार ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘आई लव ट्विटर’।

    कौन हैं पराग अग्रवाल?

    मौजूदा समय में पराग अग्रवाल ट्विटर में सीटीओ यानी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर नियुक्त हैं। उनके पहले इस पद पर एडम मेसिंगर नियुक्त थे। एडम ने दिसंबर 2016 में कंपनी छोड़ दी थी। उनके बाद अंदरखाने तो पराग अग्रवाल को अक्टूबर 2017 में ही ट्विटर का सीटीओ बना दिया गया था, लेकिन आधिकारिक रूप से उन्हें सीटीओ पद पर नियुक्त करने की घोषणा 8 मार्च 2018 में हुई।

    पराग अग्रवाल ने ट्विटर पर ट्वीट्स की अहमियत को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जो काम किया था, उसकी खूब सराहना हुई थी। जब वह स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे, उस दौरान उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी।

    क्यों देना पड़ा जैक डॉर्सी को इस्तीफा?

    जैक डोर्सी को ट्विटर के सीईओ पद से इसलिए इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि वह एक वित्तीय भुगतान कंपनी स्क्वायर के भी सीईओ हैं। स्क्वायर की स्थापना उन्होंने ही की है। ऐसे में कुछ बड़े निवेशकों ने जैक डोर्सी के एक साथ दो कंपनी के सीईओ होने पर सवाल उठाए थे। सवाल किए जा रहे थे कि क्या वह प्रभावी रूप से दोनों कंपनियों का नेतृत्व कर सकते हैं? इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।

    जैक डोर्सी ने ही 15 पहले मार्च 2006 में ट्विटर की स्थापना की थी और फिर 2008 तक कंपनी के सीईओ भी रहे। 2008 में उन्होंने इस भूमिका से हटा दिया गया और 2015 में जब डिक कोस्टोलो ने पद छोड़ा तो वह दोबारा ट्विटर के सीईओ बनकर कंपनी में लौट आए।

    Share With Your Friends If you Loved it!