• Mon. Dec 23rd, 2024

    वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो लॉन्च कर दिया है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट दिया है। ये अपने पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर क्वालिटी वाले एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। प्रीमियम सेगमेंट के इस स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज और आईफोन 13 सीरीज से होगा। कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ वनप्लस बड्स प्रो भी लॉन्च किए हैं।

    वनप्लस 10 प्रो की कीमत
    फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 66,999 रुपए और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 71,999 रुपए है। फोन में एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉल्केनिक ब्लैक कलर के दो ऑप्शन मिलेंगे। ग्लोबल मार्केट में फोन की शुरुआती कीमत 899 यूरो (लगभग 75,500 रुपए) है। भारत में इसकी बिक्री 5 अप्रैल से शुरू होगी।

    वनप्लस 10 प्रो का स्पेसिफिकेशंस

    • फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है।
    • ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑक्सीजनओएस 12.1 पर रन करता है।
    • इसमें 6.7 इंच का QHD+ (1,440×3,216 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है।
    • ये सेकेंड जनरेशन के लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
    • फोन के डिस्प्ले का डायनामिक रिफ्रेश रेट 1Hz और 120Hz के बीच है।
    • स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया है।
    • फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट से लैस और 12GB तक LPDDR5 रैम दी है।
    • फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है।
    • इसमें 48-मेगापिक्सल का सोनी IMX789 प्राइमरी सेंसर है, जिसमें f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) है। इसके साथ 50-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 अल्ट्रा-वाइड शूटर भी शामिल है जिसमें 150 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू है।
    • तीसरा लेंस 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर है जिसे OIS सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है।
    • सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का सोनी IMX615 कैमरा सेंसर दिया है।
    • फोन में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया है।
    • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
    • फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
    • फोन में 5000mAh की डुअल-सेल बैटरी है जो 80W सुपरवूस वायर्ड चार्जिंग और 50W एयरवूस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
    • कंपनी 32 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने का दावा कर रही है।
    Share With Your Friends If you Loved it!