• Wed. Jan 22nd, 2025

    भारत में एक नया स्मार्ट टीवी वन प्लस TV Y1S प्रो लॉन्च किया है। प्रो, वैनिला की तुलना में अपग्रेडेड डिस्प्ले के साथ आता है। 4K डिस्प्ले के अलावा, में 24W स्पीकर, एंड्रॉयड 10 और 2GB रैम सहित अन्य फीचर्स हैं। वन प्लस TV Y1S प्रो के स्पेसिफिकेशंस से मिलते-जुलते हैं।

    वन प्लस TV Y1S प्रो की भारत में कीमत


    वन प्लस TV Y1S प्रो की भारत में कीमत 29,999 रुपए है। स्मार्ट टीवी को अमेजन इंडिया, वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट और ब्रांड के अनुभव स्टोर और देश भर के अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। इसमें ग्राहक को अमेजन से SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से टीवी खरीदने पर 2,500 रुपए की छूट मिलती है।इसमें ग्राहक को अमेजन से SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से टीवी खरीदने पर 2,500 रुपए की छूट मिलती है।

    स्पेसिफिकेशंस


    डिस्प्ले की बात करें तो प्रो में 43 इंच का 4K डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ दिया गया है। डिस्प्ले चारों तरफ पतले बेजल से घिरा हुआ है। वनप्लस टीवी प्रो MEMC, कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन, डायनेमिक कंट्रास्ट और बेहतर कलर रिप्रोडक्शन सहित AI-पावर्ड विजुअल्स के साथ आता है।
    ऑडियो के लिए प्रो 24W स्पीकर के साथ आता है, जिसे डॉल्बी ऑडियो द्वारा ट्यून किया गया है

    प्रो को पॉवर देना एक मीडियाटेक MT9216 प्रोसेसर है, जिसे 2GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड मेमोरी के साथ लॉन्च

    किया गया है।

    OTT प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलेगा


    सॉफ्टवेयर की बात करें तो प्रो एक गूगल सपोर्ट और गूगल क्रोमकास्ट सपोर्ट के साथ बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 10

    OS चलता है। प्रो में अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स प्री-इंस्टॉल है।

    इसके अलावा, अन्य वनप्लस के दूसरे प्रोडक्ट के साथ कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वनप्लस कनेक्ट 2.0

    का सपोर्ट है। वनप्लस टीवी प्रो में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट, 1 ईथरनेट पोर्ट, 2 HDMI

    2.0 पोर्ट, 2 USB 2.0 पोर्ट और डुअल-बैंड Wi-Fi के लिए

    सपोर्ट है।

    Share With Your Friends If you Loved it!